Adipurush के प्रमोशन से `रावण` गायब, Saif Ali Khan को क्यों कर दिया गया दूर
ओम राउत की आदिपुरुष फिल्म का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. ऐसे में दर्शकों ने एक चीज नोटिस की वो है आदिपुरुष के प्रमोशन से फिल्म के रावण यानी कि सैफ अली खान गायब हैं.
Saif ali khan: इस वक्त अगर कोई एक फिल्म है जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है, तो वो है ओम राउत की आदिपुरुष (Adipurush) . लोग दिल थाम कर इस फिल्म को देखने के लिए बैठे हुए है. फिल्म का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे हैं. इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान मुख्य किरदार में नजर आएंगे, जब से इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, तब से इस फिल्म को लेकर जहां एक तरफ दर्शकों में उत्साह है वहीं दूसरी तरफ फिल्म को लेकर काफी विवाद भी खड़ा हुआ है.
सैफ को किया प्रमोशन से दूर
ऐसे में दर्शकों ने एक चीज नोटिस की वो है आदिपुरुष के प्रमोशन से फिल्म के रावण यानी कि सैफ अली खान गायब हैं. लोगों को ये लग रहा है कि मेकर्स ने जानबूझकर सैफ को प्रमोशन से दूर रखा है कि ताकि कोई नया विवाद ना उत्पन्न हो जाए. कहा जा रहा है ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है. देश भर में फिल्म का प्रमोशन जमकर किया जा रहा है. हाल ही में प्रभास, कृति और फिल्म के डायरेक्टर तिरुमाला मंदिर गए थे, उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.
हनुमान जी के लिए होगी स्पेशल सीट
सोशल मीडिया पर सैफ अली कान को लेकर लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कि फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत जय श्री राम के नारे से हो रही है और सैफ वो बोल नहीं पाएंगे". वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि, "सैफ का फिल्म के प्रमोशन से दूर रहना ही बेहतर है". बता दें आदिपुरुष सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज होने वाली है. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म के लिए हर थिएटर में एक सीट हनुमान भगवान के लिए रिर्जव होगी. डायरेक्टर ने इस बात का ऐलान फिल्म के प्रमोशन के दौरान किया.