Salaar Hindi OTT Release: फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. 'सालार' (Salaar) ओटीटी पर अलग-अलग भाषाओं में थी लेकिन दर्शक हिंदी में रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे. फिल्म के मेकर्स ने फैंस को जबरदस्त तोहफा देते हुए 'सालार' की हिंदी ओटीटी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म ओटीटी पर हिंदी वर्जन में 16 फरवरी से स्ट्रीम होगी. इस बात की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉटस्टार ने खुद दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

16 फरवरी को ओटीटी पर मचेगा बवाल
हिंदी भाषा के दर्शक काफी वक्त से 'सालार' (Salaar) को हिंदी में ओटीटी पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब इनका इंतजार पूरा हुआ. ये फिल्म 16 फरवरी, 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार पर देख सकेंगे. इस बात की जानकारी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म का वीडियो शेयर कर खुद दी. 


 



 


नेटफ्लिक्स पर बाकी भाषाओं में
इससे पहले 'सालार' तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इसी साल 20 जनवरी से स्ट्रीम हुई. प्रभास की 'सालार' फिल्म बीते साल 22 दिसंबर को थियेटर में रिलीज हुई थी.बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उम्मीद के मुताबिक कलेक्शन नहीं किया था. फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया था. इसमें प्रभास के अलावा श्रुति हासन, ईश्वरी राव, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रिया रेड्डी और टीनू आनंद थे. 


 



 


'आदिपुरुष' पर हुए थे ट्रोल
'सालार' से पहले प्रभास 500 करोड़ी फिल्म 'आदिषुरुष' में थे. इस फिल्म को देखकर लोग काफी ज्यादा भड़क गए थे. फिल्म के डायलॉग, सीन्स और लुक सभी को लेकर मेकर्स के अलावा स्टारकास्ट को भी खूब सुनना पड़ा था. यहां तक कि फिल्म के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर को तो माफी तक मांगनी पड़ गई थी.