हिंदी सिनेमा की ऐसी जोड़ी जिसने कई सुपरहिट फिल्में दीं. इनकी कलम ने जब जब फिल्म लिखी तो वो हीरो भी सुपरहिट हो गया. ये जोड़ी है सलीम खान और जावेद अख्तर की जिनके ऊपर जल्द ही 'एंग्री यंग मेन' डॉक्यूमेंट्री आ रही है, जिसे देखने के बाद आप इनसे रूबरू हो पाएंगे. अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. ये डॉक्यूमेंट्री बताती है कि कैसे इस जोड़ी ने 1970 के दशक में हिंदी सिनेमा में क्रांति ला दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'एंग्री यंग मेन' का प्रीमियर 20 अगस्त को प्राइम वीडियो पर होगा. मतलब ये कि दर्शकों को इस डॉक्यूमेंट्री को देखने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो का रुख करना होगा. इसकी रिलीज में में बस दस दिन बाकी है.


डॉक्यूमेंट्री को लेकर सलमान खान भी बोले



सलमान खान ने इस मौके पर कहा, 'दो समझदार, होशियार और फेमस पर्सनैलिटी, दोनों ही अपने काम में बेस्ट हैं, जो एक-दूसरे के काम करने के तरीके और नेकी का गहरा सम्मान करते हैं. इंडियन सिनेमा के 'एंग्री यंग मैन'. अपने पिता और जावेद साहब को फिल्मों में साथ काम करते देखना वाकई कमाल का था. सिनेमा के लिए उनके जुनून ने एक पूरी पीढ़ी के लिए हेरोइज्म के आईडिया को बदल दिया, जिससे क्लासिक फिल्मों की विरासत बनी. मैं उन्हें भविष्य में फिर से साथ काम करते देखना पसंद करूंगा, और मुझे उम्मीद है कि फैंस और दर्शक भी ऐसा ही महसूस करेंगे. उनकी पार्टनरशिप हमेशा बेस्ट लेकर आती है.


Opinion: जया अमिताभ बच्चन...आपकी गाड़ी तो नाम पर ही अटक गई है, क्या फिल्म इंडस्ट्री में कोई मुद्दा ही नहीं बचा?


 


किसने बनाई है ये डॉक्यूमेंट्री
बात करें 'एंग्री यंग मेन' की तो इसे सलमान खान फिल्म्स, एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी ने प्रोड्यूस किया है. अब दर्शक 20 अगस्त से इसे अमेजन प्राइम पर देख सकेंगे. ये पहला मौका होगा जब सलीम जावेद और जावेद अख्तर के काम और जिंदगी को दर्शक इतने करीब से देखेंगे.