No Entry And Hera Pheri Sequals: कोई नहीं जानता कि सलमान खान और अक्षय कुमार का फिल्मी करियर किधर जा रहा है. बीते दो-तीन साल में दोनों की ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रही हैं और निर्माताओ-वितरकों ने नुकसान उठाया है. साउथ की जिन रीमेक फिल्मों के भरोसे वे लंबे समय से करियर चला रहे थे, लोग अब उनकी हंसी उड़ाते हुए ऐसी फिल्में नहीं देख रहे हैं. नतीजा यह कि इन सितारों की नजरें अपनी उन पुरानी सुपर हिट कॉमेडियों पर थी, जिनके सीक्वल का लोग भी बरसों से इंतजार कर रहे हैं. मगर सवाल यह कि जब कहानी नहीं होगी तो क्या बनाएंगे. खैर, इधर खबरें थीं कि कहानियां तैयार हो गई हैं लेकिन अब दूसरी समस्याएं सामने हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन फिल्मों का सीक्वल
सलमान खान की 2005 में आई नो एंट्री और अक्षय कुमार की हेराफेरी लोगों को अभी तक याद है. हेराफेरी की तीसरी कड़ी की कई बरसों से बात हो गई है और यह सीरीज लिखने वाले नीरज वोरा अब इस दुनिया से गुजर चुके हैं. नीरज ने हेराफेरी 2 डायरेक्ट भी थी और उनके बीमार होने से पहले मुंबई में एक कार्यक्रम में हेराफेरी 3 (Hera Pheri 3) अनाउंस भी गई थी. पिछले दिनों अक्षय कुमार ने अपने बर्थडे पर संकेत दिया था कि सुनील शेट्टी और परेश रावल (Paresh Rawal) के साथ उनकी यह फिल्म जल्द ही शुरू होने वाली है. परेश रावल ने भी पिछले साल सीक्वल के संकेत दिए थे. दूसरी तरफ नो एंट्री के राइटर-डायरेक्टर अनीस बज्मी के हवाले से भी खबरें आई थीं कि इस फिल्म के सीक्वल होगा, नो एंट्री में एंट्री. कहा गया था कि वह जनवरी में इसकी शूटिंग शुरू करने की तैयारी में हैं.


मुश्किल कहां हैं
नो एंट्री और हेराफेरी सीरीज की फिल्में दोनों के ही अटक जाने की खबरें हैं. वजह भी अलग-अलग हैं. सलमान की फिल्म की समस्या है कास्टिंग. फिल्में उनके साथ अनिल कपूर (Anil Kapoor), फरदीन खान (Fardeen Khan), लारा दत्ता (Lara Dutta), बिपाशा बसु (Bipasha Basu), ईशा देओल और सेलीना जेटली थीं. नो एंट्री 2005 में आई थी और अनीस बज्मी 2023 में सीक्वल शूट करना चाह रहे हैं. सलमान भले ही काम कर रहे हैं और सीक्वल के लिए राजी हैं. मगर अब अनिल कपूर का लुक बदल गया है. वह रीयल लाइफ में नाना बन गए हैं. फरदीन खान फिल्मों से दूर हैं और उनका फिगर बहुत बदल गया है. सामान्य भाषा में कहें तो काफी वह मोटे हो गए है. बिपाशा बसु प्रेग्नेंट हैं. लारा की अपनी फैमेली है. जबकि सेलीना जेटली के भी तीन बच्चे हैं और वह विदेश में सैटल हैं, पति के साथ. इस स्थित में फिर से वही कास्ट जुटाना और उसी तरह से प्रेजेंट करना मेकर्स को मुमकिन नहीं लग रहा तो उन्होंने फिल्म का इरादा ठंडे बस्ते में डाल दिया है. जबकि हेरा फेरी 3 के सामने बजट की समस्या बताई जा रही है. हेरा फेरी 2000 में और फिर हेरा फेरी 2006 में आई थी. तब से अब तक फिल्म मेकिंग बहुत बदल चुकी है और महंगी भी हो गई है. फिरोज नाडियाडवाला ने टीम के सदस्यों से तीसरे पार्ट विचार करने के लिए समय मांगा है.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर