Kalki 2 Shoot Delayed: 'कल्कि 2898 एडी' इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी, जिसने बंपर कमाई की थी. अब फैंस इससे दूसरे भाग को लेकर एक्साइटेड हैं, लेकिन इसके लिए उनको लंबा इंतजार करना पड़ेगा. चलिए जानते हैं आखिर क्या है इसके पीछे की वजह?
Trending Photos
Kalki 2 Shoot Delayed Due To Deepika Padukone: इस साल कई मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज हुईं, जिनमें से एक 'बाहुबली' एक्टर प्रभास और सदी के महानयाक अमिताभ बच्चन की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' का भी नाम शामिल है. नाग अश्विन के डायरेक्शन में बनी इस 600 करोड़ी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1,040 से 1,200 करोड़ की कमाई की थी और इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. इसकी सफलता के बाद फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
लेकिन सामने आ रही खबरों के मुताबिक, इस फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि इसकी शूटिंग 2025 की गर्मियों में शुरू होने वाली थी, लेकिन अब इसे टाल दिया गया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी मुख्य भूमिका नजर आई थीं, जिन्होंने इसी साल बेटी दुआ को जन्म दिया और फिलहाल वो अपना पूरा समय अपनी बेटी की देखभाल को देना चाहती हैं, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग में देरी हो सकती है. हालांकि, इसको लेकर अभी कोई पुष्टि नहीं की जा सकती.
फिल्म की शूटिंग में हुई देरी
दरअसल, हाल ही में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बेटी दुआ के साथ पहली बार मुंबई में एक प्राइवेट इवेंट का हिस्सा बने. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी दौरान एक मीडिया पर्सन ने दीपिका से फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' के पार्ट 2 को लेकर सवाल पूछा, जिसके जवाब में दीपिका ने कहा कि फिलहाल उनकी पहली प्राथमिकता उनकी बेटी दुआ है. उन्होंने बताया कि उन्हें काम पर वापस लौटने की कोई जल्दी नहीं है. दीपिका ने कहा, 'मैं अपनी बेटी को वैसे ही बड़ा करना चाहती हूं, जैसे मेरी मां ने मुझे पाला है'.
बेटी दुआ पर दे रही पूरा ध्यान
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में इटली में एक बड़े इवेंट में शादी की थी. शादी के 6 साल बाद दोनों ने इस साल अपने पहले बच्चे को लेकर गुड न्यूज अपने फैंस को दी थी, जिसके बाद दोनों सितंबर में अपनी बेटी हुआ का स्वागत किया. दीपिका-रणवीर की बेटी का जन्म ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था. जहां उसने मिलने के लिए शाहरुख खान भी पहुंचे थे. फिलहाल एक्ट्रेस बेटी के साथ खास पल बिता रही हैं और हाल ही में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में नजर आई थीं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.