नई दिल्ली: सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. ये फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी. 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग के लिए सलमान खान रूस गए हुए हैं. शूटिंग के सेट से सलमान की कई तस्वीरें लीक हो गई हैं, जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में सलमान खान को पहचान पाना बेहद मुश्किल है. वो बिल्कुल नए अंदाज और तेवर के साथ नजर आ रहे हैं. 


'टाइगर 3' के सेट से वायरल हुईं तस्वीरें


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सलमान खान (Salman Khan) के नए लुक में उन्हें देखने के बाद उनका बड़े से बड़ा फैन भी एक नजर में नहीं पहचान पाएगा. सलमान खान ने 'टाइगर 3' (Tiger 3) के लिए अपना हुलिया पूरी तरह से बदल लिया है और उनके मेकओवर में की गई मेहनत भी साफ झलक रही है. सलमान ने भी अपने आपको फिजिकल तौर पर फिल्म के लिए तैयार किया है. उन्होंने बॉडी साइज को बढ़ाने के लिए खूब मेहनत की है. सलमान खान की शानदार बॉडी इन तस्वीरों में साफ फैंस देख सकते हैं. वैसे भी सलमान हमेशा से अपनी शानदार बॉडी के लिए जाने जाते रहे हैं. 


पूरी तरह से बदला सलमान का लुक


'टाइगर 3' (Tiger 3) के सेट से सामने आई सलमान खान (Salman Khan) की तस्वीरों में वो हैरान करने वाले ट्रान्सफॉर्मेशन के साथ नजर आ रहे हैं. सलमान खान के बड़े बाल और बड़ी बियर्ड नजर आ रही है. साथ उनका ड्रेसिंग सेंस भी पूरी तरह से बदला लग रहा है. सलमान के बाल और दाढ़ी का रंग भी भूरा नजर आ रहा है. ये तस्वीरें देखने के बाद फैंस एक्साइटेड हो गए हैं और उनसे अब और इंतजार नहीं हो रहा है. बता दें, सलमान खान के एक फैन क्लब की ओर से ये तस्वीरें साझा की गई हैं, जिनमें सलमान रूस की सड़कों पर शूटिंग करते नजर आ रहे हैं. 


 



सलमान खान का वीडियो हुआ था वायरल


बता दें, दो दिन पहले ही कैटरीना कैफ और सलमान खान (Salman Khan) अपनी अपकमिंग फिल्म की 'टाइगर 3' (Tiger 3) की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हुए हैं. एयरपोर्ट पर सलमान खान का वीडियो खासा वायरल हुआ था. 'टाइगर 3' (Tiger 3) टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होने वाली है. इससे पहले साल 2012 में इसकी पहली फिल्म 'एक था टाइगर' और साल 2017 में 'टाइगर जिंदा है' आई थी. दोनों को ही दर्शकों का प्यार मिला था. इन दोनों फिल्मों में भी सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आई थीं. 


VIDEO



ये भी पढ़ें: Shamita Shetty के लिए मिल गया दूल्हा! बिग बॉस के घर में शादी के चर्चे


एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें