Salman Khan Laapataa Ladies Review: शुक्रवार, 1 मार्च को सिनेमाघरों में किरण राव और आमिर खान की फिल्म 'लापता लेडीज' देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसको दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. इसके साथ ही फिल्म को लेकर कई सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. उन्हीं में से एक सलमान खान भी हैं. हाल ही में एक्टर ने अपने एक्स अकाउंट (ट्विटर) पर फिल्म का एक रिव्यू शेयर किया था, जिसमें उन्होंने फिल्म की तारीफ तो की ही. लेकिन उसके साथ एक गड़बड़ भी कर दी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिसके बाद वो इतनी बुरी तरह ट्रोल हुए कि उनको अपना रिव्यू डिलीट करना पड़ा, जिसके बाद एक्टर एक बार फिर नया रिव्यू देते हुए अपनी उस गड़बड़ में सुधार किया, लेकिन उनके पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर यूजर्स भी अपनी-अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं. दरअसल, उन्होंने पहले किरण राव की इस नई रिलीज फिल्म का रिव्यू शेयर करते हुए कि उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई. सलमान ने कहा कि उन्होंने इसे अपने पिता सलीम खान के साथ देखा और उन्हें भी यह फिल्म पसंद आयी. 



सलमान ने रिव्यू में किया था बड़ी गड़बड़


हालांकि, उनके रिव्यू में एक बड़ी गलती दिखाई दी. सलमान ने 'लापता लेडीज' को किरण के निर्देशन की पहली फिल्म बता दिया, जबकि फिल्म निर्माता ने साल 2010 में 'धोबी घाट' से अपने डायरेक्शन करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद सलमान ने अपने उस ट्वीट को डिलीट करते हुए नया ट्वीट किया, जिसमें वो लिखते हैं, 'अभी किरण राव की 'लापता लेडीज' देखी. वाह वाह किरण. मैंने असल में इसका आनंद अपने पिता के साथ लिया. शानदार काम. मेरे साथ कब काम करोगी'? हालांकि, उनके इस ट्वीट को भी खूब पसंद किया जा रहा है. 


'मशहूर हस्तियों में खामियां ढूंढना बंद करें...' INA द्वारा गिरफ्तार होने वाली फर्जी खबरों पर भड़कीं Varalaxmi Sarathkumar



 


पुराने ट्वीट के स्क्रीनशॉट हो रहे वायरल 


हालांकि, यहां भी यूजर्स उनको पुराना ट्वीट डिलीट करने के लिए ट्रोल कर रहे हैं और उनके पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर कर रहे हैं. वहीं, अगर 'लापता लेडीज' के बारे में बात करें तो इस फिल्म को क्रिटिक्स की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. ये फिल्म एक काल्पनिक निर्मल प्रदेश की गांव की कहानी पर आधारित है. कहानी की शुरुआत एक ट्रेन डिब्बे से होती है, जिसमें कई नए शादीशुदा जोड़े अपने अलग-अलग गांवों की ओर जा रहे हैं. फिल्म में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, सविता मालवीय, रवि किशन और खुशबू चौबिदकर जैसे कई और सितारे नजर आ रहे हैं.