Choreographer Bosco Martis On Salman Khan: बॉलीवुड के फेमस डांस कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस, जो इंडस्ट्री के बड़े सितारों के साथ अपने आइकॉनिक डांस सीक्वेंस के लिए जाने जाते हैं ने हाल ही में सलमान खान, शाहरुख खान और सैफ अली खान जैसे इडसंट्री के दिग्गजों स्टार्स के साथ काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में बात की. मार्टिस, जिनकी कोरियोग्राफी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में स्टार्स के साथ कई धांसू डांस कोरियोग्राफ कर चुके हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने फिलमिंग के दौरान इन सितारों द्वारा अपने काम को लेकर डेडिकेशन और उनके साथ काम के प्रति अपने जज्बे के बारे में बात की. मुंबई के रहने वाले बॉस्को मार्टिस के अंदर छोटी उम्र से ही डांस के लिए जुनून था और वो हमेशा से इसमें अपना करियर बनाना चाहते थे, जिसमें वो सफल भी रहे. आज उनका नाम इंडस्ट्री से सफल कोरियोग्राफर्स में गिना जाता है. उन्होंने 'स्वदेस', '3 इडियट्स' और 'पीके' जैसी शानदार फिल्मों में डांस कोरियोग्राफ कर चुके हैं, जिससे उन्हें राष्ट्रीय पहचान मिली. 



'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के लिए मार्टिस को मिला था अवॉर्ड 


इसके अलावा उन्होंने 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में अपने काम के लिए सर्वश्रेष्ठ कोरियोग्राफी के लिए 59वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता. हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक बातचीत में मार्टिस ने बॉलीवुड के दिग्गजों के साथ अपने सहयोग के बारे में खुलकर बात की. इसी दौरान उन्होंने सलमान खान के यूनिक डेडिकेशन की तारीफ की. मार्टिस ने इस बात को खारिज कर दिया कि सलमान कड़ी मेहनत से दूर भागते हैं. इसी दौरान उन्होंने उनकी एक फिल्म 'पार्टनर' के बारे में की. 



'मारिया मारिया' के लिए थे 27 टेक


इस फिल्म में सलमान खान के साथ गोविंदा, लारा दत्ता और कैटरीना कैफ नजर आए थे. मार्टिस ने फिल्म के एक गाने के दौरान एक घटना का जिक्र करते हुए जहां सलमान ने अबू धाबी में चिलचिलाती गर्मी के बावजूद 'मारिया मारिया' गाने के 27 टेक लिए थे. मार्टिस ने बताया कि एक स्टेप को लेकर उनको थोड़ी दिक्कत हो रही थी, लेकिन बावजूद इसके न उन्होंने इस स्टेप को चेंज किया और ना आराम, लेकिन 27वें टेक में उन्होंने इसको पूरा कर लिया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी.