अक्षय कुमार ने क्यों अपनाई थी कनाडा की नागरिकता? जब देशभक्ति पर उठे सवाल तो उठाया ये कदम; बोले- 'कुछ लेना-देना नहीं..'
Advertisement
trendingNow12517715

अक्षय कुमार ने क्यों अपनाई थी कनाडा की नागरिकता? जब देशभक्ति पर उठे सवाल तो उठाया ये कदम; बोले- 'कुछ लेना-देना नहीं..'

Akshay Kumar: अक्षय कुमार हमेशा से अपनी कनाडाई नागरिकता को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर बने रहे. वो खुद को दिल से भारतीय मानते हैं, लेकिन जब भी कोई उनकी नागरिकता पर सवाल उठाता था तो ये बात उनको दुख पहुंचाती थी. इसलिए उन्होंने कनाडाई नागरिकता छोड़कर भारतीय पासपोर्ट बनवाया. 

Akshay Kumar On Canadian Citizenship

Akshay Kumar On Canadian Citizenship: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार अब पूरी तरह से भारतीय नागरिक बन चुके हैं. उन्होंने पिछले साल कनाडाई नागरिकता छोड़कर भारतीय पासपोर्ट बनवाया और अब वो ऑफिशियलली भारत के नागरिक बन चुके हैं. हालांकि, इससे पहले अक्षय हमेशा से अपनी कनाडाई नागरिकता को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर बने रहे. वे खुद को दिल से भारतीय मानते हैं, लेकिन उनको इस बात का दुख होता था कि लोग उनकी नागरिकता पर सवाल उठाते हैं. 

हाल ही में एक बड़े मीडिया इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले साल उन्होंने अपनी कनाडाई नागरिकता छोड़कर भारतीय पासपोर्ट बनवा लिया. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने कनाडा की नागरिकता क्यों ली थी? अक्षय ने बताया कि वो काफी लंबे समय से भारतीय नागरिकता लेने का प्लान कर रहे थे. जिसका दो देशों के बीच तनाव से कुछ लेना-देना नहीं है. उन्होंने ऐसा ऐसा इसलिए किया क्योंकि वो अपने देश भारत से बहुत से प्यार करते हैं और उसके साथ लगाव रखते हैं. 

fallback

क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता?

‘एचटी लीडरशिप समिट’ में जब उनसे इस फैसले के सही समय को लेकर सवाल किया गया? तो उन्होंने कहा कि ये उनके माता-पिता के आशीर्वाद से हुआ. उन्होंने बताया कि उन्होंने कोविड महामारी के दौरान ही इसके लिए अप्लाई किया था. साथ ही अक्षय ने इस राज से पर्दा उठाया कि उन्होंने कनाडाई नागरिकता क्यों ली थी? इसकी वजह बताते हुए उन्होंने बताया कि एक समय ऐसा था जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं और उन्हें काम की जरूरत थी. उस दौरान उनके एक दोस्त ने कनाडा में कार्गो का काम दिलाने की बात की. 

कैसे हुई थी इरफान खान और मनोज बाजपेयी की दोस्ती? 'एक कप चाय' ने निभाया था अहम किरदार; डायरेक्टर ने सुनाया किस्सा

दिल से भारतीय हैं अक्षय कुमार

इसलिए उन्होंने वहां की नागरिकता लेने का फैसला किया था. लेकिन तभी उनकी दो फिल्में रिलीज हुईं और हिट साबित हुईं. इसके बाद उन्हें लगातार हिट फिल्में मिलने लगीं और फिर उन्होंने कनाडाई नागरिकता के बारे में सोचना ही छोड़ दिया. साथ ही अक्षय ने कहा, 'मैं मन, दिल और आत्मा से भारतीय हूं और हमेशा रहूंगा. इसलिए मैंने पहले कभी इस बात की परवाह नहीं की. लेकिन 3-4 साल पहले मैंने एक इवेंट में कहा था कि मैं अपनी विदेशी नागरिकता छोड़ दूंगा'. उन्होंने बताया कि इसमें थोड़ा वक्त लगा, लेकिन पिछले साल 14 या 15 अगस्त को उन्हें अपना भारतीय पासपोर्ट मिल गया. 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

अक्षय कुमार का वर्कफ्रंट 

वहीं, अगर अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट करें तो वो इस साल रिलीज हुई दो बड़ी फिल्मों 'बड़े मियां छोटे मियां' और 'खेल-खेल में' नजर आए थे, लेकिन ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप रहीं. अब वो रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म 'सिंघम अगेन' में नजर आ रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही. इसके बाद वो जल्द ही 'हेरा फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल', 'जॉली एलएलबी 3' और हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत बंगला' में नजर आने वाले हैं. वहीं, फैंस उनकी इन सभी फिल्मों के बड़े पर्दे पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news