Bigg Boss 17 Orhan Awatramani: ओरहान अवत्रमणि यानि ऑरी (Orry) इस वक्त बी टाउन के वो चेहरे हैं जिनकी चर्चा आम से लेकर खास तक के बीच होती है. अंबानी फैमिली से लेकर बॉलीवुड स्टार किड्स तक के साथ दिखने वाला ये शख्स अब बिग बॉस 17 में नजर आएगा. पहले खबर थी कि ये बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री लेने वाले हैं लेकिन अब कहा जा रहा है कि ये बतौर गेस्ट में शो में आ रहे हैं. अब असल बात क्या है वो तो वीकेंड का वार में पता चल ही जाएगा. लेकिन उससे पहले सलमान (Salman  Khan) और ऑरी के बीच स्टेज पर क्या बात हुई वो आपको जरूर बता देते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वक्त ऑरी का नाम जुबां पर आते ही हर किसी के जहन में एक ही सवाल आता है कि आखिर ऑरी करता क्या है और वो कैसे इतना फेमस है. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि अब तो बड़े-बड़े सेलेब्रिटी भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं. अब बिग बॉस 17 में वो पहुंचे तो खुद सलमान ने सामने से ये सवाल उनसे पूछ लिया. लेकिन जवाब ऐसा आया कि समझ से परे. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें सलमान खान पूछते हैं कि ऑरी तुम करते क्या हो?



इस पर ऑरी जवाब देते हैं- मैं बहुत काम करता हूं, सूरज के साथ जागता हूं और चांद के साथ सोता हूं. ये जवाब सुनकर सलमान भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते.


कॉफी विद करण में करण जौहर ने भी पूछा था यही सवाल
हाल ही में सारा अली खान और अनन्या पांडे कॉफी विद करण में पहुंची थीं. दोनों ही ऑरी की करीबी दोस्त नजर आती हैं. ऐसे में करण जौहर ने उनसे पूछा था कि आखिर ऑरी हैं कौन और वो करते क्या है. लेकिन दोनों में से एक भी इस सवाल का जवाब नहीं दे सकीं. ऐसे में ये महाशय हैं कौन इसका जवाब ढूंढे नहीं मिल रहा है.