Salman Khan House Firing Case: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के हाउस फायरिंग केस में अब एक बड़ी अपडेट सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई की एक विशेष अदालत ने जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी कर दिया है. इसके अलावा, रोहित गोदारा नाम के एक शख्स के खिलाफ भी एक वारंट जारी किया गया है, जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग का ही कथित सदस्य है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस महीने की शुरुआत में मुंबई पुलिस की ओर से इस मामले से संबंधित चार्जशीट में नामजद किए जाने के बाद से ही अनमोल और रोहित दोनों फरार हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों के विशेष न्यायाधीश बी डी शेलके ने अनमोल और रोहित के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है. वहीं, पुलिस अब इन दोनों की खोज में लगी हुई है और दोनों के मिलते हैं उनको गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 



लॉरेंस बिश्नोई के भाई के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी 


ये घटना उस खबर के एक दिन बाद हुई है जिसमें बताया गया था कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी करने से पहले शूटरों को नौ मिनट का एक भाषण दिया था और उनको ऐसा करने के लिए मोटिवेट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा दायर आरोप पत्र में ये बताया गया है कि अनमोल बिश्नोई ने दो शूटरों को इस घटना को अंजाम देने के लिए कहा था.


34 की हुईं कृति सेनन, इंजीनियरिंग छोड़ चुनी इंडस्ट्री, लोगों ने उड़ाया मजाक; हीरोइन बनने में लगे बस दस मिनट; इतनी है नेट वर्थ


अनमोल बिश्नोई ने कहा था- काम अच्छे से करना


घटना से पहले अनमोल ने दोनों शूटरों विक्की गुप्ता और सागर पाल से कहा था कि उन्हें काम अच्छे से करना होगा, क्योंकि ये इतिहास में लिखा जाएगा'. एनडीटीवी द्वारा एक्सेस की गई 1,735 पन्नों की चार्जशीट के मुताबिक, उसने शूटरों से कहा, 'ये काम अच्छे से करो. काम पूरा होने के बाद, तुम लोग का नाम इतिहास में लिखा जाएगा'. अनमोल ने कहा था, 'इस काम को करते समय बिल्कुल भी नहीं डरना. इस काम को करने का मतलब है समाज में बदलाव लाना'. 


हेलमेट न पहनने और सिगरेट न पिएं...


अनमोल की तरफ से ये बात ऑडियो मैसेज के जरिए दिया गया था, लेकिन शूटरों से कहा गया था कि 'ऐसे शॉट चलाएं कि सलमान खान डर जाएं'. साथ ही उनको ये हिदायत दी गई थी कि निडर दिखने के लिए हेलमेट न पहनने और सिगरेट न पिएं. इस साल अप्रैल में मुंबई के बांद्रा इलाके में सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर गोलीबारी हुई थी, जिसके पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया गया था, जो इससे पहले भी कई बार सलमान को धमकी दे चुका है.