Aamir Khan Blockbuster Movies: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान की फिल्मों का जलवा 90 के दशक से लेकर आजतक बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिलता है. लेकिन क्या आप जानते हैं आमिर खान (Aamir Khan) को सुपरस्टार से मेगास्टार बनाने में सलमान खान की एक गलती का बड़ा हाथ रहा है. ऐसा कहा जाता है कि साल 2008 से पहले आमिर खान का करियर कुछ खास नहीं चमक रहा था, तब उनके हाथ वो चमत्कारी हीरा लगा जिसका नाम 'गजनी' था. रिपोर्ट्स की मानें तो गजनी के लिए आमिर खान पहली च्वाइस नहीं थे, यह फिल्म पहले सलमान खान (Salman Khan Gajini) को ऑफर की गई थी. लेकिन सलमान ने गजनी को रिजेक्ट कर दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गजनी से चमकी आमिर खान की किस्मत!


एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो सलमान खान (Salman Khan Movies) ने फिल्म युवराज के लिए गजनी को रिजेक्ट कर दिया था. क्योंकि सलमान खान उस दौरान युवराज फिल्म पर काम कर रहे थे. सलमान के गजनी के लिए मना करने के बाद फिल्म आमिर खान (Aamir Khan Films) की झोली में गिरी. फिर तो गजनी ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका ही मचा दिया. वहीं दूसरी तरफ सलमान खान (Salman Khan Flop Films) की युवराज बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई. गजनी के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद आमिर खान ने3 इडियट्स, पीके, धूम-3 और दंगल जैसी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी लगा दी. 


एक्टिंग से दूर फैमिली के साथ वक्त बिता रहे हैं आमिर खान!


बता दें, आमिर खान (Aamir Khan Upcoming Movies) ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज के बाद एक्टिंग से कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया था. एक्टर का मानना था कि उन्होंने जिंदगीभर काम किया है और अपनी फैमिली को बिल्कुल टाइम नहीं दिया है. इसलिए अब वह फिल्मों और एक्टिंग से दूर अपना सारा टाइम फैमिली को दे रहे हैं. वहीं आमिर खान के फैंस हर दिन एक्टर के लौटने की कयास लगाते हुए नजर आते हैं.