नई दिल्ली: पिछले महीने जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को काले हिरण के शिकार मामले में सजा सुनाई थी. सीजीएम देव कुमार खत्री ने 5 अप्रैल को इस मामले में सलमान को 5 साल कैद की सजा सुनाई थी, साथ ही उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया था. फिर 2 दिन बाद उन्हें जमानत भी मिल गई थी, लेकिन सलमान को 2 रात जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी नंबर 106 बनकर गुजारने पड़े थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोर्ट ने 7 मई को सलमान को हाजिर होने के आदेश दिए थे
गौरतलब है कि सलमान खान को 50,000 रुपये की जमानत राशि और 25-25 हजार के निजी मुचलकों पर जमानत दी गई थी. सलमान खान को सशर्त जमानत देते हुए कोर्ट ने उनसे कहा था कि वह बिना इजाजत के देश से बाहर नहीं जा सकते. इसके साथ ही 7 मई, 2018 को कोर्ट में व्‍यक्तिगत रूप से सलमान को हाजिर होने के आदेश दिए थे.


सोमवार सुबह कोर्ट में पेश होंगे सलमान खान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसी आदेश का पालन करते हुए सलमान खान कल जोधपुर कोर्ट में पेश होने के लिए मुंबई से निकल चुके हैं. खबरें आ रही हैं कि सलमान जोधपुर पहुंचकर सबसे पहले होटल में विश्राम करेंगे और शाम को अपने अधिवक्ता से मुलाकात करेंगे. सलमान सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे कोर्ट में पेश होंगे. 


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें