Samantha Ruth-Varun Dhawan Upcoming Project: 'यशोदा', 'पष्पा 1' और 'द फैमिली मैन' जैसे दमदार फिल्में और सीरीज में नजर आने वाली सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) काफी दिनों से काम से छुट्टी लेने के बाद एक बार फिर अपने ट्रेक पर वापस आ चुकी हैं. हाल ही में सामंथा रुथ ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपने अपकमिंग 'सिटाडेल' की पूरी टीम के साथ नजर आ रही हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा तस्वीरों में उनके साथ वरुण धवन (Varun Dhawan) भी नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में पूरी टीम सामने रखे लैपटॉप में कुछ देखते और आपस में बात करते नजर आ रहे हैं. वहीं, इन तस्वीकों शेयर करते हुए सामंथा रुथ प्रभु कैप्शन में लिखती हैं, 'आख़िरकार, हमें कुछ देखने को मिला...और हम जैसे हैं'. एक्ट्रेस के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. साथ ही फैंस पोस्ट में कमेंट्स कर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात कर रहे हैं. 



सामंथा ने वरुण के साथ की तस्वीरें 


दोनों स्टार्स के फैंस का कहना है कि ये तस्वीरें उनके आने वाले प्रोजेक्ट 'सिटाडेल' की है, जिसकी गुड न्यूज जल्द मिलने वाली है. हालांकि, इस पोस्ट में ये साफ नहीं किया गया है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर किया गया है. सामंथा और वरुण 'सिटाडेल' फेमस'द फैमिली मैन' के निर्माता जोड़ी राज निदिमोरु और कृष्णा डीके द्वारा किया जा रहा है, जो श्रोता, निर्देशक और कार्यकारी निर्माता हैं. वहीं, इसकी कहानी राज और डीके के साथ सीता आर. 



जल्द अगली फिल्में साथ दिखेंगे दोनों


मेनन द्वारा लिखी गई है. पिछले साल इसका मुंबई में प्रोडक्शन चल रहा है. वहीं, दोनों के फैंस उनके इस प्रोजेक्ट के आना का वेट कर रहे हैं. इसके अलावा अगर दोनों के वर्कफ्रंट की बात करें तो, सामंथा रुथ प्रभु ने कुछ समय के लि एक्टिंग से ब्रेक लिया हुआ था, जो शायद अब खत्म हो चुका है. वहीं, वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो 'भेड़िया-2' जैसे और कई प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं.