Sambhavna Seth and Munawar Faruqui On Poonam Pandey Fake Death Stunt: बॉलीवुड मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस संभावना सेठ ने उनके फेक डेथ पब्लिसिटी स्टंट पर गुस्सा जाहिर किया है. संभावना ने पूनम की आलोचना करते हुए एक वीडियो शेयर किया और कैप्शन दिया, 'कल को अगर रेप अवेयरनेस प्रोग्राम होगा तो आप क्या करने वाली हो? आपको शर्म आनी चाहिए'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संभावना का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर होने के कुछ ही देर में तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में संभावना कहती हैं, 'जो इंसान कल मर चुका था, आज वो दोबारा से जिंदा हो गया है तो ये एक कैंसर जागरूकता का कार्यक्रम था जिसकी जागरूकता के लिए आपको ये पीआर एक्टिविटी करनी पड़ी. मैं जानना चाहती हूं कि ये किस तरह की पीआर गतिविधि है? आपके पीआर ने आपको समझा नहीं कि ये नहीं करना चाहिए'? 



मुनव्वर फारुकी ने भी लगाई क्लास 


एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'रात को मेरे सपने में भी यही आ रहा था और आज जाकर मालूम पड़ा है कि ये जागरूकता प्रोग्राम था. तो जागरूकता के लिए आप और क्या-क्या करने वाली हैं मैं जाना चाहती हूं. इसके अलावा पूनम पांडे के खास दोस्त और बिग बॉस 17 के विनर मुनव्वर फारुकी ने भी शुक्रवार को पूनम की मौत की खबर पर दुखी जताया था, जिसके बाद आज उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा, 'पूनम पांडे की पीआर टीम को कैंसर नहीं बवासीर हो गया है'.