Sameera Reddy Breast Surgery: बॉलीवुड एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) को फिल्मों में नजर आए काफी वक्त बीत चुका है. एक्ट्रेस ने शादी के बाद अपनी फैमिली लाइफ के लिए फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था. अब एक इंटरव्यू में समीरा ने उसदौर का जिक किया है जिसमें उन्हें बॉलीवुड में काम करने के दौरान वजन कम करने और ब्रेस्ट सर्जरी तक करवाने की सलाह दी गई थी. समीरा ने कहा, 10 साल पहले इंडस्ट्री में एक ऐसा फेज था जब हर कोई प्लास्टिक सर्जरी करा रहा था. कोई ब्रेस्ट सर्जरी करवा रह था तो कोई नोज सर्जरी तो कोई अपने चेहरे की बनावट ठीक करवा रहा था. मुझे भी ब्रेस्ट पैड पहनने पड़ते थे नहीं तो मुझे शूटिंग पर लोग कहते थे कि आप ब्रेस्ट सर्जरी करवा लो.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई बार मैं सोचती थी कि क्या मुझे सर्जरी की इस भेड़चाल में शामिल होना पड़ेगा? क्योंकि तब लोग बेबाकी से इस बारे में बात करते थे और पूछते थे कि आपने सर्जरी करवाई या नहीं. लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया और मैं इसके लिए भगवान की शुक्रगुजार हूं क्योंकि अगर मैं ऐसा कुछ भी करवाती तो आज उसमें बिलकुल कंफर्टेबल नहीं होती. समीरा ने जिंदगी के उस मोड़ की ही बात की जिसमें मां बनने के बाद उन्हें पोस्टपार्टम डिप्रेशन होने लगा था. समीरा दो बच्चों की मां हैं.


उन्होंने कहा, पहली बार मां बनी तो मुझे गाइड करने वाला कोई नहीं था, मैं बहुत ही बुरे दौर में पहुंच गई थी. मैं ये सोचती थी कि मैं अपने करियर में सक्सेसफुल थी, मेरी बॉडी ऐसी नहीं थी और मैं कब मां बनने के बाद वापसी कर पाउंगी,मैं अपने घर में छुपी रहती थी और किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी. बता दें कि समीरा ने फिल्म मैंने दिल तुझको दिया में सोहेल खान के अपोजिट डेब्यू किया था. 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्दे से शादी कर उन्होंने फिल्मी दुनिया से ब्रेक ले लिया था लेकिन समीरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.