Sanjay Kapoor Career: 90 के दशक में कई चेहरों ने एक्टिंग जगत में कदम रखा था. इस लिस्ट में सैफ अली खान (Saif Ali Khan), अक्षय खन्ना (Akshay Khanna) से लेकर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) तक का नाम शामिल है. इन्हीं में से एक चेहरा संजय कपूर (Sanjay Kapoor) का भी रहा. जी हां...संजय कपूर जिनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले उनके परिवार का दबदबा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कायम हो चुका था. इसकी वजह थी भाई बोनी कपूर जो बड़े फिल्ममेकर के तौर पर खुद को स्थापित कर चुके थे तो दूसरे भाई अनिल कपूर (Anil Kapoor) जिन्होंने बतौर लीड हीरो अपने पैर इंडस्ट्री में जमा लिए थे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


यहां तक कि उनके डेब्यू के कुछ समय के बाद ही श्रीदेवी जैसी सुपरस्टार एक्ट्रेस भी उनके परिवार का हिस्सा बनीं. बोनी कपूर से शादी के बाद वो संजय कपूर की भाभी कहलाईं. लेकिन संजय कपूर का करियर अनिल कपूर, श्रीदेवी और बोनी कपूर के तरह नहीं रहा. अपने करियर में संजय जितनी हिट फिल्में दीं उससे कहीं ज्यादा फ्लॉप दी. नतीजा एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्होंने एक्टिंग को ही अलविदा कह दिया था. 


प्रेम फिल्म से किया था डेब्यू
1995 में संजय कपूर ने फिल्म प्रेम से बॉलीवुड में ऑफिशियल कदम रखा था. ये हिट रही लोगों को संजय कपूर पसंद आए और उनकी लॉटरी निकल पड़ी. क्योंकि उन्हें कई फिल्मों के ऑफर मिलने लगे थे. जो हिट भी हो रही थीं लेकिन इसके बाद वो दौर आया जब संजय कपूर की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी होने लगी. आखिरकार संजय ने एक्टिंग छोड़ कर प्रोडक्शन में हाथ आजमाया. लेकिन यहां भी उन्हें सिर्फ असफलता ही हाथ लगी और उन्हें काफी नुकसान होने लगा. लिहाजा वो फिर से एक्टिंग में आए. 



अब वो फिल्मों में साइड किरदारों से लेकर वेब सीरीज में अहम रोल निभाते नजर आ रहे हैं और उन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है. लेकिन कपूर फैमिली का ये कलाकार स्टारडम के करीब आते-आते रह गया. अब संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर फिल्मों में कदम रखने जा रही हैं. खास बात ये है कि शनाया का अभी डेब्यू भी नहीं हुआ है लेकिन सोशल मीडिया पर उनके चर्चे जबरदस्त हैं. कहा जा सकता है कि शनाया एक्टिंग डेब्यू से पहले ही स्टार बन चुकी हैं.