Sanjay Leela Bhansali Heeramandi: हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली इस समय अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं. उनकी ये सीरीज 1 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी, जो इस समय ओटीटी पर ट्रेंडिंग में बनी हुई है. इस सीरीज में कई बड़े स्टार्स एक साथ अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतते नजर आ रहे हैं. सीरीज के अब कर तमाम स्टार्स अपने-अपने इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी बीच भंसाली की सीरीज में 'फत्तो बी' का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस जयति भाटिया भी हाल ही में अपने इंटरव्यू को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जयति ने बताया कि सीरीज की शूटिंग के दौरान उन्हें भंसाली का एक ऐसा पहलू देखने को मिला जिसके बारे में ज्यादा चर्चा नहीं होती. उन्होंने बताया कि वे हर सुबह अपने कलाकारों के साथ गर्मजोशी से मिला करते थे. उन्होंने कहा कि लोगों ने बेवजह ये मान लिया है कि भंसाली हमेशा गुस्सा करते हैं, लेकिन असल में ऐसा कुछ भी नहीं है. 



'परफेक्ट शॉट' पर देते हैं इनाम


हाल ही में उन्होंने एबीपी लाइव से बात करते हुए जयति ने कहा, 'वे अपने कलाकरों से बहुत प्यार करते हैं. लोगों ने बस यही धारणा बना रखी है... लेकिन जब मैं सुबह उनसे मिलने जाती, तो वे मुझे गले लगाते, मेरे गाल पर किस करते'. उन्होंने ये भी बताया कि भंसाली किसी एक्टर को बेहतरीन और परफेक्ट शॉट देने पर 500 रुपये दिया करते थे और 'हीरामंडी' की शूटिंग के दौरान उन्हें ये सम्मान तीन बार मिला था. एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया, 'जब आप कोई परफेक्ट शॉट देते हैं, तो वे 500 रुपये देते हैं और मुझे तीन बार मिला. मुझे 1500 रुपये मिले'. 


कोई एयरपोर्ट पर, तो कोई जिम में... करीना से टाइगर तक, इन सितारों को दिखा स्टाइलिस और सिंपल लुक



'फत्तो बी' ने कमाए थे 1500 से रुपये


'हीरामंडी' की 'फत्तो बी' ने बात करते हुए आगे बताया, 'जब उन्हें मेरा कोई भी शॉट बेहतरीन लगता है, तो वे ठीक नहीं कहते. वे कहते थे 'जियो फत्तो बी' या फिर 500 रुपये ऐसा कहा करते थे'. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने उन पैसों को फ्रेम करवाया है? इस पर जयति ने कहा कि उन्होंने ऐसा नहीं किया है, लेकिन उन्होंने उन्हें सहेज कर रखा है. एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने उन्हें संभाल कर रखा है'. बता दें, इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख, ऋचा चड्ढा, जयति भाटिया, शेखर सुमन, अध्ययन सुमन और फरदीन खान जैसे कई बड़े स्टार्स नजर आए थे.