IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को जाना चाहिए PAK? कपिल देव बोले - यह सही नहीं कि...
Advertisement
trendingNow12518564

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को जाना चाहिए PAK? कपिल देव बोले - यह सही नहीं कि...

अगले साल पाकिस्तान की मेजबानी में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है. BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. इस बीच पूर्व वर्ल्ड कप विनर भारतीय कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है.

IND vs PAK: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया को जाना चाहिए PAK? कपिल देव बोले - यह सही नहीं कि...

Kapil Dev Statement: BCCI ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. अब रास्ता बचता है तो हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट कराने का, लेकिन लिए पाकिस्तान राजी नहीं है. इन सबको देखते हुए संभावना है कि टूर्नामेंट भारत के मैचों के लिए पाकिस्तान से हटकर कहीं और आयोजित किया जा सकता है. BCCI और PCB के बीच जारी इस तनाव के बीच पूर्व वर्ल्ड कप विनर भारतीय कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है.

क्या बोले कपिल देव?

कपिल देव से एक कार्यक्रम में पूछा गया कि क्या भारत को टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए, तो वह इससे खुश नहीं दिखे. उन्होंने कहा कि इस बारे में एकमात्र निर्णय सरकार लेगी. इस टॉपिक पर हम जैसे लोगों की राय मायने नहीं रखती है. 

'यह बहुत अनुचित है...'

भारत के इस दिग्गज खिलाड़ी ने एक इवेंट में कहा, 'आपका मुझसे यह सवाल पूछना बहुत अनुचित है, क्योंकि यह सरकार की जिम्मेदारी है. अगर सरकार कहती है कि सब ठीक है, तो सब कुछ ठीक है और हमारे जैसे लोगों को अपनी राय नहीं देनी चाहिए. जब ​​देश कुछ तय करता है तो हमारी राय मायने नहीं रखती. कपिल देव किसी और से बड़े नहीं हो सकते.'

पाकिस्तान की इस हरकत पर ICC का एक्शन

ICC ने भारत के कड़े विरोध पर तुरंत अमल करते हुए पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी के प्रदर्शनी दौरे के लिए जारी कार्यक्रम में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (POK) के शहरों को शामिल नहीं किया. ट्रॉफी अब खैबर पख्तूनवाला क्षेत्र के एबटाबाद के अलावा कराची, रावलपिंडी और इस्लामाबाद में प्रदर्शित की जाएगी. 

ट्रॉफी सबसे पहले पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में प्रदर्शित की जाएगी. इसके बाद वह देश के अन्य शहरों तक्षशिला और खानपुर (17 नवंबर), एबटाबाद (18 नवंबर), मुरी (19 नवंबर) और नाथिया गली (20 नवंबर) की यात्रा करेगी. उसकी इस यात्रा का समापन कराची (22-25 नवंबर) में होगा.

Trending news