Sapna Choudhary का टूटा दिल! इस Video में देसी क्वीन के छलकते दिखे आंसू
Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी के नए अंदाज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan) के गाने `चलाकियां` में सपना चौधरी को दिल टूटी आशिका के किरदार में देखा जा सकता है.
Sapna Choudhary New Song: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) हर दिन ही अपने नए गानों और वीडियोज को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं. इस बार सपना चौधरी नए पंजाबी गाने में उस दिल टूटी आशिका के किरदार में नजर आ रही हैं जिसके प्रेमी ने उन्हें धोखा दे दिया है. सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) का नए पंजाबी गाने चलाकियां में अंदाज देख देसी क्वीन के फैंस खूब इंप्रेस हो रहे हैं. पंजाबी सिंगर अफसाना खान (Afsana Khan Naya Gana) के गाने चलाकियां में सपना चौधरी का किरदार और अदाकारी दोनों ही लाजवाब हैं.
सपना चौधरी का टूटा दिल!
नए गाने चलाकियां में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Dance) व्हाइट कलर का लहंगा-चोली पहने महफिल में डांस करती हुई दिखाई देती हैं. जहां सपना को देख एक शख्स चौंक जाता है, फिर कहानी बैकग्राउंड में चलती है. जहां सपना अपने प्रेमी को किसी दूसरी लड़की के साथ देख लेती हैं. फिर भी चुप्पी साधे खड़ी रहती हैं. इश्क, झूठ और धोखे की कहानी पर बने इस गाने में सपना चौधरी के साथ तेजबिर नजर आए हैं. अफसाना खान (Afsana Khan Songs) के बेहतरीन नया गाना चलाकियां सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. रिलीज होने के एक दिन में ही इस गाने को 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
खूब वायरल हो रहा सपना का नया डांस सॉन्ग!
पंजाबी गाने चलाकियां में सपना चौधरी (Sapna Choudhary Movies) का अंदाज देख देसी क्वीन के फैंस फिदा ही हुए जा रहे हैं और सॉन्ग वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. चलाकियां सॉन्ग को अफसाना खान ने अपनी आवाज दी है. वहीं म्यूजिक का काम कुलशन संधू ने किया. गाने के बोल एस मुख्तियार ने लिखे हैं. तो लेटेस्ट पंजाबी सॉन्ग वीडियो डायरेक्शन का काम तरुण ग्रेवाल ने किया है. सपना चौधरी और अफसाना खान का यह कोलैब्रेशन को इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.