सलमान खान के शो में सारा अली खान और कार्तिक आर्यन की बिंदास मस्ती, देखिए धांसू VIDEO
दरअसल वीकेंड के वार के अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म `लव आज कल` को प्रमोट करते दिखेंगे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) के मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13)' में इन दिनों हर एपिसोड मजेदार होता जा रहा है. जहां बीते दिनों एक्स कंटेस्टेंट्स विंदू दारा सिंह, गौतम गुलाटी और करण सिंह ग्रोवर ने यहां धमाल मचाया वहीं अब शो में बॉलीवुड के लववर्ड्स कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की बिंदास मस्ती नजर आने वाली है.
दरअसल वीकेंड के वार के अपकमिंग एपिसोड में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अपनी मोस्टअवेटेड फिल्म 'लव आज कल' को प्रमोट करते दिखेंगे. शो के प्रोमो में आप देख सकते हैं कि कार्तिक और सारा बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट्स के साथ खूब मस्ती करते हैं. देखिए यह वीडियो...
वीडियो में हम देख सकते हैं कि किस तरह कार्तिक आर्यन ने शहनाज गिल बनकर उनकी नकल उतारी. वहीं सारा अली खान भी सिद्धार्थ शुक्ला के किरदार में नजर आ रही हैं. हद तो तब हो जाती है जब कार्तिक आर्यन शहनाज की एक्टिंग करते हुए खुद को थप्पड़ मारने में भी पीछे नहीं हटते. सारा और कार्तिक की इस मस्ती देखकर सभी घरवाले लोट-पोट होते दिख रहे हैं.
बता दें कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की यह फिल्म 'लव आज कल' साल 2009 में आई सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'लव आजकल' की रीमेक है. दोनों फिल्मों के निर्देशक इम्तियाज अली हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.