Sara Ali Khan Angry on Paparazzi: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का बीते दिन पैपराजी के एक ग्रुप पर गुस्सा फूट गया. एक्ट्रेस बुधवार की शाम अपने कुछ दोस्तों के साथ मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में फिल्म में देखने पहुंची थीं. लेकिन सारा के पीछे-पीछे पैपराजी वहां भी पहुंच गए. एक्ट्रेस ने पहले तो पोज दिया लेकिन फोटो और वीडियो कैप्चर करने के बाद भी पैपराजी सारा अली खान के पीछे-पीछे चले आ रहे थो एक्ट्रेस ने अपनी नाराजगी दिखाई और हाथ झटकते हुए कहा- 'सर प्लीज अभी बंद करो ना...'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सारा अली खान का पैपराजी पर फूटा गुस्सा!


सारा अली खान (Sara Ali Khan Video) का सोशल मीडिया पर पैपराजी पर नाराज होते हुए कई वीडियो  वायरल हो रहे हैं. सारा अली खान वायरल वीडियो में सफेद रंग का सूट पहने थिएटर के अंदर पॉपकॉर्न काउंटर पर नजर आ रही हैं, जहां पैपराजी सारा के पास आकर वीडियो-फोटो क्लिक करने लगते हैं. एक्ट्रेस पहले हल्की-सी मुस्कान देते हुए पोज भी करती हैं. फिर एक्ट्रेस थिएटर के अंदर जाने लगती हैं, तब भी पीछे-पीछे पैपराजी जी चले आते हैं. सारा अब नाराज होती हैं और कहती हैं- 'सर प्लीज अभी बंद करो ना, सच में मुझे अच्छा नहीं लगता' 



सारा अली खान के सपोर्ट में उतरे फैंस!


सारा अली खान (Sara Ali Khan Movies) के पैपराजी पर नाराज होने का वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग एक्ट्रेस के सपोर्ट में उतर आए हैं. एक यूजर ने लिखा-'कुछ तो प्राइवेसी दो, हमेशा पीछे पड़ जाते हो तुम लोग.' तो दूसरे ने लिखा- जीने दो भाईयों,'उनकी भी लाइफ है हर दिन पीछे पड़े रहते हो सब'. अन्य यूजर ने लिखा-'गुस्सा आ ही जाता है, हर जगह घुस जाते हैं.' 


सारा अली खान का वर्कफ्रंट 


एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan New Film) आखिरी बार फिल्म जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आई थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस अब अनुराग बासु की फिल्म मेट्रो इन दिनों में आदित्य रॉय कपूर के साथ नजर आने वाली हैं.