Bollywood Love Stories: लव लाइफ के चर्चे से परेशान सारा अली खान, कार्तिक और करण से क्या कहें?
Kartik and Karan Confession: फिल्मों के प्रमोशन के दौरान अक्सर हीरो-हीरोइन के रोमांस की खबरें उड़ती हैं. जिससे दर्शकों में उन्हें लेकर उत्सुकता पैदा हो और वे फिल्म देखने जाएं. अक्सर यह सब झूठ होता लेकिन कभी-कभी सच भी रहता है. जो बाद में एक्टरों की जिंदगी में परेशनी पैदा करता है.
Sara Ali Khan Love Life: सारा अली खान इन दिनों परेशान हैं कि उनकी लव लाइफ के चर्चे सरेआम हो रहे हैं और वह कुछ कर नहीं पा रहीं. मामला कार्तिक आर्यन से जुड़ा है. यूं तो सारा और कार्तिक फिल्म लव आज कल 2 की शूटिंग के दौरान डेट कर रहे थे लेकिन फिर ब्रेक अप हो गया और दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए. मगर पिछले दिनों अचानक फिर उस प्यार की चर्चाएं शुरू हो गई. पिछले महीने दोनों एक अवॉर्ड समारोह में आमने-सामने पड़ गए. तस्वीरें खींची गई और फिर साथ में कार्तिक-सारा का वीडियो भी बनाया गया. इसी बीच कार्तिक ने अपनी फिल्म भूल भुलैया 2 के प्रमोशन के दौरान और हाल में करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण के प्रमोशन के बीच कुछ ऐसी बातें कही, जिन्होंने सारा को परेशान कर दिया.
वह लव प्रोशन के लिए नहीं था
भूल भुलैया 2 के प्रमोशन के दौरान जब आर्यन से पूछा गया था कि क्या लव आजकल 2 के दौरान सारा के साथ उनके लव की बातें फिल्म के प्रमोशन का हिस्सा थीं. इस पर आर्यन ने कहा कि फिल्मों में सब कुछ प्रमोशन के लिए नहीं होता. उन्होंने कहा कि हम लोग भी इंसान हैं और हर बात का झूठा प्रचार नहीं किया जाता. आर्यन के इस ईमानदार जवाब की हर तरफ तारीफ होती रही, लेकिन सारा को यह ठीक नहीं लगा कि पर्सनल बात को इस तरह कहा जाए. उनके करीबियों के हवाले से मीडिया में बातें आई कि आर्यन ने यह बातें भूल भुलैया 2 के प्रमोशन के लिए कही हैं.
करण ने भी कह दी अंदर की बात
कार्तिक और सारा ने भले ही अपने अफेयर को कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया लेकिन हाल में करण जौहर ने साफ कर दिया कि उनके बीच प्यार था. कॉफी विद करण के नए सीजन पर बात करते हुए उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मेरे शो के काउच में कुछ खास बात है. यहां कई जोड़ियां बनी हैं. कैटरीना ने काउच पर बैठ कर कहा था कि विक्की कौशल के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगती है और देखिए अब उनकी शादी हो गई है. सारा ने यहां बैठ कर आर्यन का नाम लिया था और वे एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. आलिया भट्ट ने यहां कई बार बैठ कर रणबीर का नाम लिया और आज दोनों पति-पत्नी हैं. अब खबर है कि सारा इस बात से नाराज हैं कि करण ने आर्यन के साथ उनकी डेटिंग का राज खोल दिया है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर