Sara Ali Khan Takes Bholenath Blessings: भगवान भोलेनाथ की सारा अली खान (Sara Ali Khan) बहुत बड़ी भक्त हैं. आए दिन वो सोशल मीडिया पर भोलेनाथ के मंदिर में माथा टेकने की फोटोज शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने नए साल के पहले सोमवार को महाशंकर के दर पहुंचीं और मत्था टेका. एक्ट्रेस की ये फोटोज वायरल हो रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले सोमवार किए भोलेनाथ के दर्शन
सारा अली खान नए साल के पहले सोमवार को श्रीसैलम में स्थित मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए. दर्शन करने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कई फोटोज शेयर की. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस भगवान की भक्ति में लीन दिखीं और चेहरे पर मुस्कान लिए पोज देती नजर आईं.


 



 


माथे पर लगाया चंदन 
एक्ट्रेस ने इस फोटो में सफेद रंग का चिकनकारी काम का सूट पहना हुआ है. सिर पर दुपट्टा डाले और माथे पर चंदन लगाए सारा के चेहरे की चमक देखने लायक है. एक्ट्रेस ने अपनी इन फोटोज में कभी भगवान के सामने सिर झुकाते दिखीं तो कभी हाथ जोड़कर उनकी पूजा अर्चना करते नजर आईं.


न 'पुष्पा 2' न 'दंगल' और न 'शोले', ये है वो इकलौती फिल्म, जिसके रिकॉर्ड को तोड़ने में पस्त हो गया पूरा बॉलीवुड-साउथ, बिके थे 30 करोड़ टिकट


मिनटों में वायरल फोटो
सारा अली खान इससे पहले केदारनाथ, उज्जैन के महाकाल और वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन की फोटोज शेयर कर चुकी हैं. यहां तक कि वो अमरनाथ गुफा के दर्शन के भी वीडियो शेयर कर चुकी हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा आखिरी बार 'मर्डर मुबारक' फिल्म में नजर आई थी. इसमें उनके साथ करिश्मा कपूर के अलावा विजय वर्मा भी थे. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म से लोगों की काफी उम्मीदें थीं. लेकिन फिल्म देखने के बाद ही लोगों ने माथा पीट लिया. इससे पहले विक्की कौशल के साथ 'जरा हटके जरा बचके' में दिखी थीं. ये मूवी लोगों को काफी पसंद आई थी. जल्द ही सारा अक्षय कुमार के साथ 'स्काई फोर्स' में नजर आएंगी. ये फिल्म 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी.


 


 


 


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में. ​