Rajesh Kumar on quitting acting and becoming full-time farmer: टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक ने एक वक्त पर ग्लैमर छोड़ने और सामान्य जीवन जीने का फैसला किया था. इस कलाकार ने कई लोकप्रिय शो जैसे 'बा बहू और बेबी', 'साराभाई बनाम साराभाई', 'मिसेज एंड मिस्टर शर्मा इलाहाबादवाले', 'बड़ी दूर से आए है' जैसे शोज में अपने अभिनय से फैन्स का दिल जीता. 2 दशक लंबे करियर के बाद उनके फैन्स के लिए यह एक झटका था, जब उन्हें पता चला कि रोसेश साराभाई उर्फ ​​​​राजेश कुमार ने मुंबई छोड़ दिया था और किसान बन गए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 में राजेश बिहार के बरमा चले गए और उन्होंने सासाराम गांव में खेती शुरू कर दी थी. जब राजेश कुमार खेती कर रहे थे, तब उनके लिए कई चीजें पहली बार हुई थीं. हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजेश ने कहा था, ''बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं से लेकर महामारी तक, मैंने खेती के अपने अनुभव में सब कुछ देखा है.''



दिवालिया हो गए थे राजेश कुमार
राजश्री अनप्लग्ड यूट्यूब चैनल पर एक इंटरव्यू में राजेश कुमार ने खुलासा किया कि वह दिवालिया हो गए थे और खेती के दिनों में उन्हें भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. राजश्री के साथ अपने लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान राजेश ने कहा, ''मेरे जीवन में एक गिरावट का दौर था, जहां मैं सचमुच दिवालिया हो गया था. मेरी जेब में कुछ भी नहीं था." राजेश पर कर्ज का भी बोझ था. उन्होंने कहा, "लोन भी चल रहा था, तो काफी अंधकारमय दौर आया जिंदगी में."



राजेश कुमार ने क्यों छोड़ी थी एक्टिंग?
इस इंटरव्यू में राजेश ने खुलासा किया कि उन्हें समान भूमिकाओं के साथ टाइपकास्ट किया जा रहा था. और एक समय के बाद उन्हें कोई अच्छी स्क्रिप्ट नहीं मिल रही थी. इस वजह से जेश ने खेती पर ध्यान देने का फैसला किया. आज राजेश खेती के साथ-साथ एक्टिंग भी कर रहे हैं. उन्हें फिल्म हड्डी, कोटा फैक्ट्री 2 और ये मेरी फैमिली सीजन 2 में देखा गया था.