Scam 2003 Gagan Dev Riar: इन दिनों ओटीटी की दुनिया में जिस सीरीज को लेकर लोगों के बीच हंगामा है वो है अब्दुल करीम तेलगी (Abdul Karim Telgi) पर बनी वेब सीरीज स्कैम 2003 (Scam 2003). जो भी इस सीरीज को देख चुका है वो इसी की चर्चा कर रहा है तो वहीं जिसने नही देखी है उसकी जुबां पर भी इसी के चर्चे हैं. वहीं इस सीरीज के रिलीज होते ही इसके लीड एक्टर और टाइटल रोल निभाने वाले गगन देव रियार (Gagan Dev Riar) भी काफी चर्चा में हैं. इस किरदार में इतना परफेक्टली ढलने के लिए उनकी जमकर तारीफ की जा रही है. लेकिन ये सब अभिनेता के लिए इतना आसान ना था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वजन बढ़ाने के लिए खूब पड़ा खाना
इस रोल में ढलने की पहली डिमांड थी वजन का बढ़ना. गगन देव रियार को इस रोल के लिए वजन बढ़ाने को कहा गया था. जो उनके लिए काफी मुश्किल टास्क था क्योंकि वो ज्यादा फूडी नहीं हैं. ऐसे में उन्हें वजन बढ़ाना काफी स्ट्रेसफुल लग रहा था. हालांकि उनके पास ज्यादा वक्त था. उन्होंने दो साल में 18 से 19 किलो तक वजन बढ़ाया वो भी सिर्फ अच्छा खाना खाकर. हालांकि पहले तीन महीनों में बड़ी ही मेहनत से गगन देव रियार ने 11 किलो तक वजन बढ़ा लिया था. 



जब और वेट बढ़ाने की मिली नसीहत
जब 11 किलो वजन बढ़ाकर वो हंसल मेहता और निर्देशक तुषार से मिलने पहुंचे तो उन्हें इस किरदार के लिए वजन कम ही लगा था. लिहाजा और वजन बढ़ान को कहा गया तब गगन ने और 7-8 किलो तक वजन बढ़ाया. गगन के मुताबिक जैसे ही उनका वजन बढ़ा तो उनकी नैचुरल वॉक भी बदल गई.


इस डाइट से बढ़ाया वजन
वहीं तेलगी का किरदार बखूबी निभाने वाले गगन देव रियार ने अपना डाइट प्लान का खुलासा भी किया. उन्होंने बताया कि वो फूडी नहीं हैं बावजूद इसके उनके दिन की शुरुआत 5 अंडों के ऑमलेट से होती थी. इसके साथ बटर टोस्ट, फिर हैवी ड्राईफ्रूट्स और आइसक्रीम वाला मिल्कशेक, लंच, फिर दोबारा वही मिल्कशेक और रात को डिनर के बाद सोने से पहले चार रसगुल्ले.