नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ किसी एक्शन किंग से कम नहीं हैं. ऐसे में दोनों को एक साथ पर्दे पर देखना काफी रोमांचक भरा होगा. इन दोनों की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वार' इसी साल 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. हाल ही में रिलीज हुए टीजर ने लोगों के अंदर फिल्म देखने की बेचैनी और बढ़ा दी है. अब फिल्म का नया पोस्टर सामने आया है, जिसमें ऋतिक और टाइगर दोनों का ही अवतार धांसू दिख रहा. एक घंटे पहले ही ऋतिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से इस पोस्टर शेयर किया है.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बात फिल्म के टीजर की करें तो इसमें ऋतिक और टाइगर का हॉलीवुड स्टाइल एक्शन लोगों की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है. यह महज 52 सेकेंड का टीजर इतना दमदार है कि एक्शन लवर्स को अभी से फिल्म देखने की बेचैनी बढ़ जाने वाली है. सामने आए क्लिप्स को देखकर फिल्म का बजट काफी बड़ा समझ आ रहा है. यह टीजर लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि अब यह यूट्यूब पर इसे 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है. कहना गलत नहीं होगा कि यह फिल्म बॉलीवुड फैंस को रोमांच और एक्शन का भरपूर डोज देने वाली है. इस फिल्म में वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं हैं.



हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया, "एक बड़े एक्शन चेज सीक्वेंस के लिए उन्हें सुपरबाइक्स को पुर्तगाल की सबसे ऊंची चोटी 'सेरा दा एस्ट्रेला' पर हाईस्पीड में दौड़ाना पड़ा. यह हॉलीवुड की सभी बड़ी एक्शन फिल्मों की तरह ही यह समान रूप से आश्चर्यजनक दृश्य है. सीक्वेंस करने के लिए और इन सुपरफास्ट बाइक्स को चलाने के लिए ऋतिक और टाइगर ने जरूरी प्रशिक्षण लिया." बता दें, समुद्री तल से 'सेरा दा एस्ट्रेला' की ऊंचाई 1,993 मीटर (6,539 फीट) है. आनंद ने यह भी कहा, "वॉर एड्रेनालाइन-पंपिंग एक्शन फिल्म है जो आपको अपने एक्शन सीन के साथ रोमांचित कर देगी."


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें