नई दिल्ली: बॉलीवुड की एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा जल्द ही 'रागिनी एमएमएस रिटर्न्स' में नजर आने वाली हैं और हाल ही में इस फिल्म के पोस्टर को रिलीज किया गया है. बता दें कि यह पोस्टर भारतीय डिजिटल प्लेटफॉर्म का अब तक का सबसे बोल्ड पोस्टर है. दरअसल, इस पोस्टर में एक्ट्रेस करिश्मा टॉपलेस नजर आ रही हैं और उनके साथ सिद्धार्थ गुप्ता भी नजर आ रहे हैं, लेकिन पोस्टर में कोई और भी नजर आ रहा है, लेकिन यह कौन है इसके बारे में अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है.


(फोटो साभार- इंस्टाग्राम)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, फिल्म के इस पोस्टर में दोनों के ऊपर लाल रंग की साड़ी में एक चेहरा नजर आ रहा है जिसकी हल्की-हल्की आंखे नजर आ रही हैं और अगर पोस्टर के बेकग्राउंड की बात करें तो जगह को देख कर ऐसा लग रहा है कि करिश्मा और सिद्धार्थ किसी पुरानी क्लासरूम में खड़े हैं. बता दें कि जल्द ही इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया जाएगा. इसमें करिश्मा के साथ-साथ रिया सेन भी नजर आएंगी जो शो में सिमरन के किरदार में दिखेंगी. बता दें कि यह ALTBalaji की वेब सीरिज है.


बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें