Madhuri Dixit: फिल्म रिलीज होते ही माधुरी ने खरीदा शानदार सी फेसिंग फ्लैट, कीमत हमारी सोच से कहीं ज्यादा
Madhuri Dixit New House: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit Buys New House in Mumbai) ने मुंबई में एक सुपर-प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट खरीदा है जिसकी कीमत किसी के भी होश उड़ा सकती है.
Madhuri Dixit Buy New House: बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) इन दिनों अपनी नई फिल्म 'माजा मा' (Maja Ma) को लेकर खूब वाहवाही लूट रही हैं. फैंस उनकी फिल्म को काफी पसंद कर रहे हैं जिसमें माधुरी (Madhuri Dixit) का किरदार लोगों का दिल जीत रहा है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. वहीं, माधुरी ने मुंबई में एक सुपर-प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट इंडियाबुल्स ब्लू में आलीशान सी फेसिंग लक्जरी फ्लैट खरीदा है. ये सोसायटी मुंबई के वर्ली इलाके में है जो काफी महंगी और खूबसूरत है.
इतनी है फ्लैट की कीमत
आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के इस आलीशान फ्लैट की कीमत 48 करोड़ रुपये बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सोसाइटी में प्रॉपर्टी की कीमत 90 हजार रुपये प्रति वर्ग फुट है. माधुरी दीक्षित का फ्लैट 53वीं मंजिल पर है. एक वेबसाइट के अनुसार, साउथ मुंबई के वर्ली इलाके में ये प्रोपर्टी 10 एकड़ में फैली हुई है जिससे अरब सागर का खूबसूरत और शानदार नजारा दिखाई देता है. इस सोसाइटी में बड़े-बड़े स्विमिंग पूल, एक फुटबॉल पिच, जिम, स्पा, पार्किंग, स्पोर्ट्स क्लब, पार्क और कई बाकी सुविधाएं मौजूद हैं.
आलीशान है माधुरी का नया घर
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने इस घर को पिछले महीने यानी सितंबर 2022 में खरीदा है. इसके लिए उन्होंने 2.4 करोड़ रुपये के स्टाम्प ड्यूटी चुकाई है. माधुरी (Madhuri Dixit) का फ्लैट 5,384 वर्ग फुट में बना हुआ है जिसमें सात कारों की पार्किंग दी गई है. सोशल मीडिया पर माधुरी के नए घर की कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं. फैंस उनके घर की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर