Shah Rukh Khan: क्यों करते हैं शाहरुख कम उम्र हीरोइनों के साथ काम, खुद ही दिया एक्टर ने जवाब
Shah Rukh Khan Age: क्या एक्टर का रिश्ता उम्र से होता हैॽ हीरो के साथ भले यह बात कम लागू हो परंतु बॉलीवुड में जरूर हीरोइनों पर उम्र का असर पड़ता है. उन्हें रोल कम मिलने लगते है. शाहरुख खान पर सवाल उठते हैं कि वह अपने से आधी उम्र की हीरोइनों के साथ काम करते हैं. उन्होंने इसका जवाब दिया है.
Shah Rukh Khan Actresses: 50 पार करने के बाद शाहरुख खान की हीरोइनें अक्सर अपनी उम्र के तीसरे-चौथे दशक में रही हैं. उनसे उम्र में कहीं छोटी. आखिर वह अपने से उम्र में बेहद छोटी हीरोइनों के साथ काम क्यों करते हैंॽ कई बार उनसे यह सवाल पूछा गया है. शाहरुख 57 के हो चुके हैं. दो नवंबर को 58 के हो जाएंगे. जबकि उनके साथ पिछली कुछ फिल्मों में नजर आईं दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 36 की, अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) 37 की, नयनतारा (Nayanthara) 38 की हैं. कैटरीना (Katrina Kaif) इन सबमें सबसे बड़ी हैं. वह 40 की हो चुकी हैं. जबकि शाहरुख के साथ उनकी अगली फिल्म डंकी में आने वाली तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) तो अभी 36 की ही हैं. जबकि जवान (Film Jawan) के ट्रेलर में जिन आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम शाहरुख ले रहे हैं, वह तो सिर्फ 30 की हैं.
लोगों ने कहा कि...
इसी सवाल के बीच शाहरुख का एक पुराना वीडियो वायरल (Shah Rukh Khan Video) हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि वह अपने से आधी उम्र की अभिनेत्रियों के साथ क्यों काम करते हैं. सोशल मीडिया के इस वीडियो में शाहरुख तन्मय भट्ट, गुरसिमरन खंबा और रोहन जोशी से उनके पॉडकास्ट (Shah Rukh Khan Podcast) के लिए बात कर रहे हैं. इसमें वह कहते नजर आते हैं कि लोगों ने कहा कि वह खत्म हो गया है. उसका काम तमाम हो गया है. वह बूढ़ा हो गया है. जबकि मैं एकमात्र हीरो नहीं हूं जो नई-युवा लड़की के साथ काम करता हूं. शाहरुख ने कहा कि आम तौर पर इसलिए ऐसा होता है कि आज युवा हीरोइनें ही काम कर रही हैं.
क्या कहूं हीरोइन से
शाहरुख ने आगे कहा कि अगर आज यंग एक्ट्रेस आकर मुझसे कहती हैं कि मैं आपके साथ काम करना चाहती हूं, तो मैं उनसे यह नहीं कह सकता कि नहीं, पहले बड़ी होकर आओ. शाहरुख ने कहा कि किसी एक्टर को सिर्फ इसलिए नहीं लौटाया जा सकता कि उसकी उम्र कम या ज्यादा है. उन्होंने कहा कि मैं निर्देशक से यह नहीं कह सकता कि जो एक्ट्रेस मेरे साथ काम करना चाहती हैं, उन्हें उम्र के आधार पर कास्ट करें और उनके टैलेंट को नजरअंदाज करे दें. उन्होंने कहा कि एक एक्टर के रूप में जो भी मेरे सामने आ रहा है, मुझे उसी के साथ काम करना होगा. शाहरुख ने कहा कि मैं हर तरह के रोल निभा रहा हूं. अगर रोमांटिक भूमिका निभात हूं तो मैं दाढ़ी भी रखता हूं. मैंने सब कुछ किया है. कई लोग शाहरुख की बातों से सहमत हैं.