Aishwarya Rai को Shah Rukh Khan की इस बड़ी फिल्म से बिना किसी कारण कर दिया गया था बाहर, किंग खान ने हसीना से मांगी थी माफी
Shah Rukh Khan Apologised: शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के बीच कुछ ऐसा हुआ था कि एक्टर को विश्व सुंदरी से माफी मांगनी पड़ी थी. ऐश्वर्या के साथ ऐसा क्या हुआ कि `किंग खान` को उनसे सॉरी बोलना पड़ा, आइए जानते हैं...
Aishwarya Rai Removed from Chalte Chalte: बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं लेकिन कुछ ऐसी फिल्में होती हैं जिनका नाम एक्टर से ऐसा जुड़ता है कि लोग सालों तक उन फिल्मों और कलाकारों को याद रखते हैं. ऐसी ही एक फिल्म 'चलते चलते' (Chalte Chalte) है जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक्ट्रेस रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) के साथ रोमांस किया था. इस फिल्म और इसके गानों को आज भी लोग पसन करत हैं और याद करते हैं. क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए पहली चॉइस एक्ट्रेस रानी मुखर्जी नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय (Aishwaya Rai) थीं? ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म के लिए हामी भी भर दी थी लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ कि एक्ट्रेस को अचानक फिल्म से बाहर निकाल दिया गया. इस बात पर शाहरुख खान ने उनसे माफी भी मांगी थी...
Shah Rukh की इस फिल्म से Aishwarya को कर दिया गया था बाहर
जैसा कि हमने आपको अभी बताया, ऐश्वर्या राय बच्चन को फिल्म 'चलते चलते' के लिए शाहरुख खान के ऑपोजिट साइन किया गया था और एक्ट्रेस भी इस फिल्म को करने में इन्टरेस्टेड थीं. इतना ही नहीं, ऐश्वर्या ने फिल्म के कुछ सीन शूट भी कर लिए थे जब अचानक एक रात में उन्हें बिना किसी कारण के रिप्लेस कर दिया गया. यह बात ऐश्वर्या ने खुद एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के चैट शो में बताई थी.
किंग खान को एक्ट्रेस से मांगनी पड़ी थी माफी
एक दूसरे इंटरव्यू में जब इस बारे में शाहरुख खान से आट हुई तो उन्होंने कहा इस बात के लिए उन्होंने एक्ट्रेस से माफी मांगी थी. अपना पक्ष सामने रखते हुए किंग खान ने कहा था कि वो पर्सनली इस बात से बहुत दुखी थे क्योंकि उन्होंने ऐश्वर्या के साथ काफी काम किया है और वो उनकी अच्छी दोस्त रही हैं. उनका कहना था कि बतौर प्रोड्यूसर उनके हाथ बंधे हुए थे और वो मानते हैं कि जो कुछ हुआ, वो वैसे नहीं होना चाहिए था. सिमी ग्रेवाल से अपने इंटरव्यू के दौरान ने ऐश्वर्या राय ने बताया था कि उन्हें वीर जारा (Veer Zaara) और चलते चलते (Chalte Chalte) समेत कई लगभग पांच फिल्मों से बिना किसी कारण के निकाल दिया गया था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे