सलमान खान ही नहीं.. शाहरुख खान को मिली धमकी का भी है ‘हिरण’ से कनेक्शन; जानें क्या है ये पूरा मामला?
Shah Rukh Khan Deer Connection: सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इसी बीच शाहरुख खान को भी जान मारने की धमकी मिली थी, जिसकी जांच में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार भी किया है. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान को मिली धमकी का भी ‘हिरण’ से कनेक्शन है.
Shah Rukh Khan Threat Deer Connection: सलमान खान को 26 साल पुराने काले हिरण शिकार मामले में लगातार लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जिसको लेकर पुलिस की ओर से उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सलमान को धमकियां मिलने के बाद हाल ही में शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले शख्स का नाम मोहम्मद फैजान बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार किया है.
हालांकि, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान को मिली धमकी का भी ‘हिरण’ से कनेक्शन है. दरअसल, गिरफ्तारी के बाद फैजान का कहना है कि उसने ये कॉल नहीं किया, क्योंकि उसका फोन 2 नवंबर को चोरी हो गया था. इसी बीच एक नई चौंका देने वाली जानकारी सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. फैजान और शाहरुख खान के मामले में हिरण से जुड़ा एक पहलू सामने लाया. फैजान ने इस बारे में बात करते हुए पुलिस को बताया कि उसने शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी.
शाहरुख खान की धमकी का ‘हिरण’ कनेक्शन
जिससे चलते अब उसे फर्जी केस में फंसाया जा रहा है. आजतक की खबर के मुताबिक, मोहम्मद फैजान ने बताया कि उसने शाहरुख खान के खिलाफ काफी समय पहले दो समुदायों के बीच दुश्मनी फैलाने की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब उसे धमकी देने वाले मामले में फंसाया जा रहा है. फैजान ने एक वीडियो लिंक भी शेयर किया था, जिसमें 1994 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘अंजाम’ का एक सीन दिखाया गया है, जिसमें शाहरुख कहते हैं कि उन्होंने एक हिरण मारा है और अपने स्टाफ से उसको पकाकर खाने को कहते हैं.
फैजान ने शाहरुख पर लगाए गंभीर आरोप
फैजान का कहना है कि फिल्म में जो सीन दिखाया गया है, वो दो समुदायों के बीच दुश्मनी का कारण बन सकता है. उन्होंने शाहरुख खान पर आतंकी संगठनों के संपर्क में होने का आरोप भी लगाया है. 1998 में आई फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ के दौरान सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा था, लेकिन बाद में उन्हें बरी कर दिया गया. इस घटना के कारण बिश्नोई समाज में सलमान के खिलाफ गुस्सा है. लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान को कई बार धमकियां दी हैं और हाल ही में शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.