Taapsee Pannu: अगर आपको लगता है कि पठान (Pathaan) और जवान (Jawan) की तरह शाहरुख खान की अगली फिल्म डंकी भी एक्शन और थ्रिल से भरपूर फिल्म होगी, तो फिर से सोचने की जरूरत है. मीडिया में जिस तरह की खबरें आ रही हैं, उससे साफ है कि डंकी शाहरुख की इन फिल्मों जैसी नहीं बल्कि निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के अंदाज वाली फिल्म है. मतलब यह कि फिल्म को शाहरुख खान के हिसाब से नहीं, बल्कि मुन्नाभाई सीरीज तथा थ्री इडियट्स के निर्देशक हिरानी के हिसाब से बनाया गया है. पहले फिल्म टाइटल के आधार पर कहा जा रहा था कि यह फिल्म अवैध रूप से कनाडा (Canada) जाने वाले प्रवासियों के बारे में हैं. मगर अब इससे अलग चर्चाएं मीडिया में हो रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहानी में ट्विस्ट
डंकी 22 दिसंबर (22 December) को रिलीज होगी. शाहरुख पहली बार हिरानी के साथ काम कर रहे हैं. पहले कहा गया था कि डंकी ऐसे प्रवासियों और उनकी परेशानियों की कहानी है, जो बेहतर जीवन की तलाश में विदेश जाते हैं. डंकी का संबंध कनाडा से बताया जा रहा था. जिसमें हीरो अवैध प्रवासी के रूप में चला तो जाता है, मगर फिर किसी भी हाल में वापस देश लौटना चाहता है. अब कहानी में ट्विस्ट है. सूत्रों के हवाले से मीडिया में कहा जा रहा है कि फिल्म का कनाडा से कोई लेना-देना नहीं है. बल्कि यह एक संवेदनशील लव स्टोरी (Love Story) है. पोर्टल बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड ने अपने सूत्रों के हवाले से कहा है कि डंकी में शाहरुख और तापसी (Taapsee Pannu) के किरदारों के बीच रोमांटिक ट्रैक है. दोनों पर एक लव सांग (Love Song) भी फिल्माया गया है.



सीआईए कनेक्शन
इन बातों के सामने आने के बाद यह भी अटकलें तेज हो गई हैं कि क्या डंकी मलयालम फिल्म सीआईएः कॉमरेड इन अमेरिका की रीमेक है या फिर उससे प्रेरित हैॽ पिछले दिनों शाहरुख खान और प्रभास के फैन्स के बीच हुई टक्कर में दोनों ने एक-दूसरे की फिल्म पर रीमेक होने के आरोप लगाए थे. कॉमरेड इन अमेरिका में केरल (Kerala) में रहने वाले हीरो को पता चलता है कि अमेरिका (USA) में उसकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) की शादी होने जा रही है. इस शादी में सिर्फ दो हफ्ते बाकी हैं. तब हीरो विदेश जाने के कागजात न होने पर भी जैसे-तैसे अमेरिका पहुंचता है. क्या डंकी का रोमांस इसी तरह का हैॽ अटकलों का बजार गर्म चल रहा है. फिल्म की रिलीज होने पर ही सच्चाई सामने आएगी. तब तक फैन्स को इंतजार करना पड़ेगा.