सलमान खान के बाद शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी मुंबई पुलिस; पहुंची रायपुर
Shah Rukh Khan Threat: सलमान खान को काफी लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसी बीच अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी जांच में मुंबई पुलिस लग गई है. साथ ही सुपरस्टार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.
Shah Rukh Khan Death Threat: हाल ही में बॉलीवुड सेलेब्स को धमकियां मिलने के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. पिछले काफी लंबे समय से ही लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. इसी बीच अब शाहरुख खान को भी जान से मारने की धमकी मिली है, जिसकी जांच में मुंबई पुलिस लग गई है. साथ ही सुपरस्टार की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, शाहरुख खान को धमकी मिली है, जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस ने धमकी देने वाली कॉल को ट्रेस किया और ये पता चला की फोन रायपुर से आया था. इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम रायपुर के लिए निकल चुकी है और इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि ये धमकी भरा कॉल बांद्रा पुलिस स्टेशन में आया था. कॉल करने वाले शख्स ने धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें अपनी जान बचानी है, तो उन्हें करोड़ों रुपये देने होंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ, तो शाहरुख को बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा और फिर कॉल काट दी गई. आरोपी का नाम फैजान खान बताया जा रहा है.
सलमान के बाद शाहरुख को मिली धमकी
धमकी देने के बाद उसने अपना फोन बंद कर दिया है और अब उसकी लोकेशन का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. कॉल आते ही मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत केस दर्ज कर लिया. आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 308(4) और 351(3)(4) लगाई गई है. मुंबई पुलिस के एक सीनियर अफसर ने बताया कि आरोपी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा. इस धमकी भरी कॉल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में काफी डर का माहौल पसर गया है. इससे पहले सलमान खान समेत कई सेबेल्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है.
जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी पुलिस
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से सलमान को लगातार धमकियां आ रही हैं. पिछले महीने सलमान के दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या भी हो चुकी है. जिसके बाद पूर फिल्म इंडस्ट्री में डर का माहौल बना हुआ है. शाहरुख खान और सलमान खान दोनों मुंबई के बांद्रा इलाके में रहते हैं. वहीं, बाबा सिद्दीकी की हत्या भी की गई थी. अब बांद्रा पुलिस स्टेशन में शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी भरा कॉल आया है. ये सब एक बड़ी चिंता का कारण बन गया है. अब उम्मीद की जा रही है कि मुंबई पुलिस जल्दी ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.
बढ़ाई गई शाहरुख की सिक्योरिटी
बता दें, शाहरुख खान और सलमान खान दोनों के घर ही पास-पास हैं. हाल ही में शाहरुख को धमकी भरा कॉल आने के बाद उनकी सिक्योरिटी बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है. मन्नत के बाहर पुलिस ने पहले ही बैरिगेट लगा दिए गये हैं और साथ ही सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. हालांकि, शाहरुख की ओर से इस मामले को लेकर अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है और न ही उनकी ओर से और ज्यादा सुरक्षा की मांग की गई है. शाहरुख हमेशा अपने बॉडीगार्ड को साथ रखते हैं, चाहे वो शहर में हों या बाहर जाएं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.