Brahmastra Story: क्लाइमेक्स नहीं शुरुआत में नजर आएंगे शाहरुख, ब्रह्मास्त्र छीनने आएगा विलेन, लेकिन...
Brahamastra Advance Booking: ब्रह्मास्त्र की एडवांस बुकिंग का आंकड़ा धीरे-धीरे 10 करोड़ रुपये की तरफ बढ़ रहा है. फिल्म के लीड सितारों के साथ इसमें कैमियो भूमिका निभाने वाले शाहरुख की चर्चा भी रफ्तार पकड़ती जा रही है.
Shah Rukh Khan In Brahmastra: शाहरुख खान महीने भर के अंदर दूसरी बड़ी फिल्म में कैमियो रोल निभाते नजर आने वाले हैं. अगस्त में वह आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा में दिखे थे और अब नौ सितंबर को रणबीर कपूर-आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र में दिखने वाले हैं. लेकिन यहां आमिर की फिल्म की तरह उनकी झलक भर नहीं रहेगी बल्कि वह एक पूरा रोल निभा रहे हैं, जिसकी कहानी में अहम जगह है. फिल्म की रिलीज के साथ शाहरुख के किरदार के बातें खुल कर सामने आने लगी हैं. सबसे खास तो यह है कि शाहरुख फिल्म के शुरुआती दृश्यों में नजर आएंगे और ब्रह्मास्त्र की कहानी लगभग उन्हीं से शुरू होगी.
शाहरुख के पास ब्रह्मास्त्र
मीडिया में आई खबरों के अनुसार शाहरुख फिल्म के शुरुआती बीस मिनट से आधे घंटे के बीच केंद्र में रहेंगे. सूत्रों के हवाले से आई खबरों की मानें तो शाहरुख ऐसे साइंटिस्ट की भूमिका में हैं, जो एक बहुत ही शक्तिशाली ऊर्जा के निर्माण में लगा हुआ है. ऐसी ऊर्जा, जो पूरी धरती को पॉजिटिव एनर्जी से भर सकती है. लोगों का कल्याण कर सकती है. इस साइंटिस्ट के पास संसार के सबसे शक्तिशाली अस्त्र, ब्रह्मास्त्र का एक हिस्सा है और वह उसकी मदद से शक्तिशाली ऊर्जा के निर्माण में लगा है. लेकिन कुछ बुरी ताकतें भी ब्रह्मास्त्र को हासिल करना चाहती हैं और वह शाहरुख पर हमला करके उसे हासिल करना चाहती हैं. शाहरुख और इन बुरी ताकतों के बीच लड़ाई होती है और यह साइंटिस्ट शक्तिशाली अस्त्र की ऊर्जा अपने साथी नागार्जुन को देकर शैतानों के हाथों मारा जाता है.
हो सकता है यह भी
हालांकि कुछ सूत्रों का यह भी कहना है कि शैतानी ताकतें शाहरुख से ब्रह्मास्त्र का एक हिस्सा छीन लेने में कामयाब हो जाती हैं और उसके बाद बाकी दो टुकड़ों की तलाश शुरू होती है. इसी के साथ कहानी में रणबीर के किरदार शिव की एंट्री होती है, जिसके पास ब्रह्मास्त्र की रक्षा करने की ताकत है. यहां से कहानी में नए-नए किरदार और नए-नए मोड़ आते जाते हैं. रणबीर ब्रह्मास्त्र को पूरी तरह से बुरी ताकत के हाथों में रोकने वाले लड़के शिवा के किरदार में नजर आएंगे. शिवा खुद एक अस्त्र है, जिसे ब्रह्मास्त्र की रक्षा के लिए देवताओं ने बनाया था. जबकि आलिया उनकी गर्लफ्रेंड के रोल में हैं.
2019 में शाहरुख ने किया शूट
सूत्रों के अनुसार शाहरुख के दो-तीन अहम दृश्यों के साथ एक लंबा एक्शन सीन है, जो उनके फैन्स को खुश कर देगा. लगभग 167 मिनट की यह फिल्म लंदन, बुल्गारिया, एडिनबर्ग, न्यूयॉर्क समेत वाराणसी में शूट हुई है. इसका काफी हिस्सा मुंबई की फिल्मसिटी में शूट किया गया और वीएफक्स के द्वारा सीन रचे गए हैं. शाहरुख ने नवंबर 2019 में फिल्म के लिए फिल्मसिटी में ही लगभग दस दिनों की शूटिंग की थी. तब से यह अटकलें लग रही थीं कि आखिर वह ब्रह्मास्त्र में क्या रोल निभा रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर