Guess Who: `कुछ कुछ होता है` की `छोटी अंजलि` हो गई हैं अब जवां, तस्वीर देख पहचान पाना मुश्किल!
Kuch Kuch Hota Hai Movie: `कुछ कुछ होता है` फिल्म में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की बेटी का किरदार निभाने वाली छोटी अंजलि अब यंग ग्लैमरस गर्ल बन गई हैं. आइए, यहां देखते हैं सना सईद (Sana Saeed) की लेटेस्ट फोटोज.
Sana Saeed Latest Photos Viral: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में छोटी अंजलि का रोल निभाने वाली क्यूट गर्ल अब यंग हसीना बन गई हैं. करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म में शाहरुख (Shah Rukh Khan Movies) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की बेटी का किरदार निभाकर लोगों का दिल जीतने वाली सना सईद (Sana Saeed) अब 34 साल की हो गई हैं और सोशल मीडिया पर अपने ग्लैमरस अंदाज से खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में छोटी अंजलि यानी सना सईद (Sana Saeed Latest Photos) की लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, जिन्हें देख लोगों को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है.
सना सईद की लेटेस्ट फोटोज इंटरनेट पर वायरल!
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Film) की फिल्म में अपनी एक्टिंग से लाखों का दिल जीत लेने वाली छोटी अंजलि यानी सना सईद (Sana Saeed Movies) की हाल ही में सगाई हुई है. सगाई के बाद से सना सुर्खियों में छाई हुई हैं और हाल ही में उनकी नई फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. नई फोटोज में सना (Sana Saeed Pics) ब्लैक कलर की लेदर ड्रेस में ग्लैमरस पोज देती दिखाई दे रही हैं. सना का यह लुक देखने के बाद लोगों को यकीन नहीं हो रहा है कि यह वही छोटी अंजलि है.
सना सईद को नहीं मिली पॉपुलैरिटी!
करण जौहर (Karan Johar Films) की फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी (Rani Mukerji Movies) और काजोल (Kajol) की एक्टिंग को कड़ी टक्कर देने वालीं सना सईद (Sana Saeed Films and TV shows) आज कुछ ही फिल्मों या टीवी शोज में दिखाई देती हैं. जितनी लोकप्रियता फिल्म रिलीज होने के बाद सना को मिलनी चाहिए थी वह उन्हें शायद बड़ी स्टार कास्ट होने के कारण मिल नहीं सकी. सना ने बड़े होने के बाद एक-दो फिल्मों और कुछ रियलिटी शोज में देखा गया है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे