Dunki Vs Salaar: प्रभास की फिल्म की रिलीट डेट नहीं बदलेगी; प्रोड्यूसर ने कर दिया साफ, वजह भी बताई
Shah Rukh Khan Film: शाहरुख खान जवान की सफलता के जश्न वाले कार्यक्रम में ही साफ कर चुके थे कि वह डंकी को क्रिसमस पर लाएंगे. अब इसी दिन उनके सामने पैन-इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म सालार आ रही है. इस टक्कर से पहले फिल्म ट्रेड में खलबली मची है...
Prabhas Film: इस क्रिसमस पर शाहरुख खान की डंकी के सामने प्रभास की फिल्म सालार के रिलीज होने की घोषणा के बाद हंगामा मच गया है. कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ कह रहे हैं कि यह साउथ और बॉलीवुड के बीच प्रभुत्व की लड़ाई है तो कुछ का कहना है कि प्रभास बताना चाहते हैं कि वह पैन-इंडिया स्टार हैं. शाहरुख खान से बड़े सितारे हैं. तमाम ट्रेड विशेषज्ञ इस बात से हैरान हैं कि अचानक क्यों सालार के मेकर्स ने डंकी से टकराने का फैसला किया, जबकि यह कोई अहंकार का मामला तो है नहीं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस टक्कर से दोनों ही फिल्मों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा. ऐसे में यह भी अटकलें लग रही हैं कि क्या डंकी की रिलीज डेट आगे बढ़ेगी या फिर सालार के मेकर्स ही पीछे हटेंगेॽ
बात 2018 की
सालार के निर्माता विजय किरागांदुर ने जब से 22 दिसंबर को शाहरुख खान-राजकुमार हिरानी की डंकी के साथ अपनी प्रभास स्टारर एक्शन थ्रिलर रिलीज करने का फैसला किया है, कई लोग उनसे नाराज हैं. उनका कहना है कि यह मनमाना फैसला है. उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2018 में भी किरागांदुर ने शाहरुख खान की जीरो के सामने अपने प्रोडक्शन हाउस की फिल्म केजीएफ: चैप्टर 1 को मैदान में उतारा था. तब क्या हुआ था, सब जानते हैं. ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि क्या किरागांदुर एक बार फिर से जानबूझकर शाहरुख खान की डंकी के खिलाफ सालार को खड़ा कर रहे हैं. वह अपनी फिल्म को शाहरुख की फिल्म से बेहतर बताने की कोशिश में हैंॽ
यहां ईगो नहीं
मीडिया में किरागांदुर के करीबियों ने इस बात का खंडन किया है. उनका कहना है कि सालार के मेकर्स में किसी तरह का अहंकार नहीं है बल्कि बात कुछ और है. असल में विजय किरागंदूर जिन आध्यात्मिक गुरु से पूछकर अपने जीवन के अहम फैसले लेते हैं, उन्होंने सालार की रिलीज के लिए 22 दिसंबर की तारीख दी. अब यह संयोग की बात है कि उसी दिन शाहरुख की फिल्म भी रिलीज हो रही है. विजय ने जो तारीख (22 दिसंबर) चुनी है, वह पूरी तरह से ज्योतिषीय गणना पर आधारित है. विजय अपने गुरु से परामर्श किए बिना कोई भी महत्वपूर्ण व्यक्तिगत या व्यावसायिक निर्णय नहीं लेते हैं. अब ऐसे में सबकी नजरें इस बात है कि आने वाले दिनों में क्या होगा.