Shah Rukh Khan ने बीच फिल्म से दिखाया था Aishwarya Rai को बाहर का रास्ता! फिर सफाई में कहा- मुझे बहुत बुरा...
Shah Rukh Khan and Aishwarya Rai Bachchan: एंटरटेनमेंट खबरों के अनुसार, शाहरुख खान ने ऐश्वर्या राय को साल 2003 में आई फिल्म `चलते-चलते` से शूटिंग शुरू होने के बाद बाहर निकाल दिया था. शाहरुख खान ने ऐश्वर्या को फिल्म से निकालने के बाद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके अकेले के हाथ में यह नहीं था.
Shah Rukh Khan and Aishwarya Rai Movies: बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय फिल्म चलते-चलते के लिए पहली च्वाइस थे. लेकिन फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बाद कुछ ऐसा हुआ कि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) को बाहर निकालकर उनकी जगह रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) को दे दी गई थी. जी हां...फिल्म चलते-चलते से ऐश्वर्या राय को रानी मुखर्जी से रिप्लेस कर दिया गया था. इस बारे में खुद एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने एक इंटरव्यू में बताया था. ऐश्वर्या का कहना था कि उस दौरान बिना कोई वजह बताए उन्हें एक नहीं कई फिल्मों से बाहर किया गया था.
शाहरुख खान ने ऐश्वर्या को रिप्लेस करने पर दी थी सफाई!
हाल ही में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Video) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किंग खान ऐश्वर्या राय को फिल्म से रिप्लेस करने की बात कबूलते हुए नजर आ रहे हैं. शाहरुख खान वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि यह उनके अकेले का फैसला नहीं था, बतौर प्रोड्यूसर उनके हाथ बंधे हुए थे और प्रोड्यूसर टेबल पर मौजूद हर किसी ने इस फैसले को लिया था. शाहरुख खान कहते हैं- 'यह बहुत दुख की बात है कि ऐश्वर्या मेरी करीबी दोस्त थी, मैंने उनके साथ कई बेहतरीन फिल्में की हैं. पर्सनली यह बहुत दुखी करने वाला था. मैं बहुत दुखी था और यह सच है.'
SRK on what happened with Aishwarya.
by u/jaditya_24 in BollyBlindsNGossip
शाहरुख खान का अकेले का नहीं था फैसला!
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movies) ने साथ ही बताया था- 'बतौर प्रोड्यूसर, मेरे हाथ बंधे थे क्योंकि मैं अकेला प्रोड्यूसर नहीं था. मेरे साथ लोगों की टीम थी और तब यूटीवी भी हमारे साथ काम कर रहा था. यह 10-11 लोगों का फैसला था. हम लोग बतौर प्रोड्यूसर अच्छा नहीं कर रहे था, पूरी कंपनी की इमेज दांव पर लगी थी, हमें फिल्म 3 से 4 महीने में पूरी करनी थीं. पर्सनली मुझसे पूछें तो ऐश्वर्या बहुत प्रोफेशनल है लेकिन पूरे मामले में वह थोड़ा दुखी करने वाला था. यह एक प्रोफेशनल फैसला था और प्रोफेशनली भी यह दुखी करने वाला था...'