Shah Rukh Khan New Films: साल 2023 में पहले पठान, फिर जवान और आखिर में डंकी से बॉक्स ऑफिस पर डंका बजाने  के बाद शाहरुख ने साबित कर दिखाया है कि आखिर उन्हें क्यों बॉलीवुड का किंग खान कहा जाता है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने एक लंबे गैप के बाद साल 2023 में वापसी की थी और ऐसी बवाल वापसी करी कि पूरी दुनिया देखती रह गई. जी हां...बैक-टू-बैक हिट फिल्में देने के बाद शाहरुख खान को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया, जहां सुपरस्टार ने खुद को हर युग का भारतीय बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मैं  हर युग के लिए भारतीय हूं: शाहरुख खान


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan Movies) हाल ही में एक कार्यक्रम का हिस्सा बने थे. जहां उन्हें इंडियन ऑफ द ईयर का सम्मान मिला. कार्यक्रम में सम्मानित होने के बाद शाहरुख ने खुद को हर युग के लिए भारतीय बताते हुए अपनी लाइफ के बीते पांच सालों में आए पर्सनल और प्रोफेशनल चैलेंजेस पर भी बात की थी. शाहरुख ने अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा- 'मैं खुद को इंडियन ऑफ द ईयर नहीं मानता. मुझे लगता है कि मैं गुजरे सभी वर्षों का भारतीय रहा हूं. मैं आने वाले सभी वर्षों के लिए भी भारतीय रहूंगा. मैं असल में हर युग का भारतीय हूं.'


शाहरुख खान ने फैंस का किया शुक्रिया...!


शाहरुख खान (Shah Rukh Khan New Film) ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा- 'आपमें से बहुत सारे लोग मेरी फिल्में देखने आए. कुछ को शायद पसंद नहीं आई हों लेकिन मुझे उम्मीद है कि अंदर से आप मेरा और मेरी फैमिली का सपोर्ट करने के लिए वहां आए होंगे. मैं आपको नमन करता हूं और मेरे परिवार को खुशियों से नवाजने और मुझे एक बार फिर से स्टार बनाने के लिए आपका आभार व्यक्त करता हूं...' वहीं शाहरुख खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पठान, जवान और डंकी के बाद अब शाहरुख को नया ट्राई करना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो किंग खान की जल्द ही विशाल भारद्वाज के साथ नए प्रोजेक्ट को लेकर जोड़ी बन सकती है.