Kangana Ranaut On Aryan Khan Debut: बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपने बेटे आर्यन खान के डायरेक्टोरियल डेब्यू की सीरीज का ऐलान किया है, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज का प्रोडक्शन शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने किया है और ये सीरीज इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर आधारित है. रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स ने इस सीरीज के लिए साझेदारी की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसका ऐलान लॉस एंजिल्स में एक इवेंट के दौरान किया गया. आर्यन खान की डायरेक्शन में बनी सीरीज 'स्टारडम' 2025 में रिलीज होगी और इसके लेखन का श्रेय भी आर्यन खान को ही जाता है. शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और बताया कि दर्शकों को एक नई और दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी. ये सीरीज रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स के सहयोग से बनाई जा रही है. 



शाहरुख ने किया बेटे के डेब्यू का ऐलान


उन्होंने कहा कि दर्शकों को एक नई कहानी मिलेगी और वे रेड चिलीज और नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर इस सीरीज को लेकर आ रहे हैं. शाहरुख ने आर्यन को आगे बढ़ने और दर्शकों को एंटरटेन करने की शुभकामनाएं दी, आर्यन की बहन सुहाना ने भी भाई को बधाई दी और लिखा, 'बहुत सारी हंसी, ड्रामा, एक्शन और थोड़ी सी परेशानी - जैसा कि हमेशा तुम्हारे साथ होता है आर्यन. मुझे तुम पर गर्व है'.


 Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal  पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.