Shahid Kapoor Vacations: भूटान के राजा-रानी से मिली शाहिद कपूर की फैमिली, ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखीं मीरा कपूर
Shahid-Mira Photos: शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर ने हाल ही में अपने न्यू ईयर वेकेशन की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. फोटोज में शाहिद कपूर और मीरा कपूर भूटान के राजा-रानी के साथ पोज करते दिखाई दे रहे हैं.
Shahid Kapoor and Mira Rajput News: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर अक्सर ही अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. इस बार भी एक्टर ने अपनी फैमिली न्यू ईयर वेकेशन को लेकर लाइमलाइट बटोरनी शुरू कर दी है. जी हां...हाल ही में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), पत्नी मीरा कपूर और बच्चों के साथ न्यू ईयर वेकेशन के लिए भूटान गए थे. जहां से एक्टर और उनकी फैमिली की तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों में शाहिद कपूर फैमिली संग सिर्फ मस्ती ही नहीं बल्कि भूटान के राजा-रानी से भी मुलाकात की है.
भूटान के राजा-रानी से मिली शाहिद कपूर की फैमिली
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor Wife) की पत्नी मीरा कपूर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर भूटान वेकेशन ट्रिप की फोटोज शेयर की हैं. मीरा ने फोटोज में भूटान के राजा जिगमे खेसर नामग्याल वांगचुक और रानी जेटसुन पेमा से मुलाकात की झलक दिखाई है. एक फोटो में मीरा कपूर (Mira Kapoor Instagram) भूटान की रानी के साथ पोज करती दिखाई दे रही हैं. फोटो में रानी जेटसुन भूटान की ट्रेडिशनल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं और साथ ही मीरा कपूर पिंक कलर के स्वेटशर्ट और ब्लैक रैंट और ग्रीन स्टॉल पहने नजर आ रही हैं. मीरा कपूर ने रानी के साथ एक अन्य फोटो भी शेयर की है, जिसमें एक्टर की पत्नी भी भूटान की ट्रेडिशनल ड्रेस में रानी के साथ पोज देती दिख रही हैं.
मीरा कपूर ने भूटान के राजा-रानी का जताया आभार!
मीरा कपूर (Mira Kapoor Photos) ने एक अन्य फोटो भी शेयर की है, जिसमें शाहिद कपूर, ईशान खट्टर और मीरा के पैरेंट्स भी भूटान के राजा-रानी के साथ फोटो क्लिक कराते दिखाई दे रहे हैं. भूटान वेकेशन की यादगार ट्रिप की फोटोज शेयर करते हुए मीरा ने कैप्शन में लिखा- 'भूटान...पीपल्स किंगडम...महामहिम राजा जिगमे खेसर और भूटान की महामहिम ग्याल्त्सुएन से मिलने और हमारी ट्रिप के दौरान कई मौकों पर समय बिताने के लिए बहुत आभारी हूं. मीरा ने साथ ही लिखा- उनकी गर्मजोशी, विनम्रता और उदारता किसी को भी बातचीत करने के लिए प्रेरित करती है. फिर भी देश, अपने लोगों और इसकी विरात के प्रति उनका गौरव उनकी सहज राजसीता की याद दिलाता है.'