पत्नी मीरा के साथ डिनर डेट पर थे शाहिद कपूर, फिर क्यों पैपराजी पर गुस्साए एक्टर?
Shahid Kapoor Loses His Cool At The Paparazzi: हाल ही में एक्टर शाहिद कपूर को पैपराजी पर गुस्सा करते हुए कैमरे में कैद किया गया. शाहिद अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे. पैप्स ने उनकी तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश की, जिसके बाद वह बुरी तरह से भड़क गए.
Shahid Kapoor Loses His Cool At The Paparazzi: फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' की सक्सेस के बाद शाहिद कपूर काफी खुश हैं. इसके साथ वह अपनी फिल्म 'देवा' की शूटिंग में भी बिजी हैं. इस बीच शाहिद अपने परिवार के लिए भी वक्त निकाल रहे हैं. हाल ही में उन्हें अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ एक रोमांटिक डिनर डेट पर स्पॉट किया गया. हालांकि, रेस्टोरेंट से बाहर निकलते वह अभिनेता पैपराजी पर बुरी तरह से भड़क गए.
जब शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) अपनी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) के साथ रेस्टोरेंट से बाहर निकल रहे थे तो बाहर खड़े पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लिक करने लगे. हालांकि, पैपराजी के तस्वीरें खींचने से शाहिद कपूर बुरी तरह से नाराज हो गए. उन्होंने गुस्से में पैप्स से कहा, ''गायज, क्या आप रुक सकते हैं? क्या आप ठीक से बर्ताव सकते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में शाहिद कपूर को यह कहते हुए सुना जा सकता है.
शाहिद कपूर के गुस्से वाला वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि शाहिद कपूर ने ब्लैक टी-शर्ट और जीन्स पहनी हुई है, जबकि मीरा राजपूत ने भी ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस इस आउटिंग के लिए चुनी. वीडियो में देखा जा सकता है कि शाहिद कपूर पैप्स को पोज देने के लिए मना करते हैं और उनपर गुस्सा करते हैं. इसके बाद वह अपनी कार में बैठकर निकल जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर फैन्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
शाहिद कपूर का ट्रेवल प्लान हुआ था वायरल
बता दें कि कुछ दिन पहले शाहिद कपूर के ट्रेवल प्लान बारे में एक ईमेल का स्क्रीनशॉट इंटरनेट पर वायरल हो रहा था. इस ईमेल में बताया गया था कि "सभी बुकिंग का ध्यान उसके दोस्त (विंक इमोजी) द्वारा रखा जाएगा." वायरल स्क्रीनशॉट पर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने इंस्टाग्राम स्टोरीज में रिएक्ट किया था. मीरा राजपूत ने लिखा था, ''जब इंटरनेट आपके पति के ट्रेवल प्लान्स की आपसे ज्यादा परवाह करता है. वैसे, आप मुझे इस दोस्त से कब मिलवा रहे हैं शाहिद कपूर???''