Shahid Kapoor Back on set of DEVA: शाहिद कपूर ने अपने मच अवेटिड फिल्म 'देवा' को लेकर फैन्स के साथ लेटेस्ट अपडेट शेयर किया है. शाहिद कपूर ने अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि वह 'देवा' के सेट पर पहुंच गए हैं. डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े नजर आएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने 'देवा' (DEVA) के सेट से अपनी जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह जीन्स और गंजी पहने हुए नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर शाहिद कपूर के पीछे की तरफ से ली गई है, जिससे उनका चेहरा और लुक पता नहीं चल रहा है. 


'लगान' के सेट पर गोरी मेम की स्पेशल खातिरदारी करती थीं किरण राव, सुबह 4 बजे पहुंच करती थीं काम


'देवा' के सेट पर लौटे शाहिद कपूर 
शाहिद कपूर ने 15 मार्च को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से 'देवा' के सेट पर लौटने की तस्वीर को शेयर किया है. इस यह एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो है. इस तस्वीर में शाहिद कपूर अपने बाइसेप्स भी फ्लॉन्ट कर रहे हैं. शाहिद के इस लुक को देखने के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म काफी रोमांचक और एक्शन से भरपूर होने वाली है. इस फोटो को शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन दिया है , 'देवा के सेट पर वापस.' शाहिद कपूर की इस फोटो पर फैन्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं.



  
एक पुलिस ऑफिसर की कहानी है 'देवा'

'देवा' एक होशियार, लेकिन विद्रोही पुलिस ऑफिसर की कहानी है, जो एक हाई-प्रोफाइल मामले की जांच कर रहा है. जैसे-जैसे वह मामले की गहराई में जाता है, उसके सामने धोखे और विश्वासघात का एक जाल उजागर होता है. इसके बाद वह बेहद रोमांचक और खतनाक रास्ते पर चल पड़ता है.


ओह मॉय गॉड! एक शादी अटेंड करने के मिलते हैं Orry को 15-30 लाख रुपए, बोले- ये मेरी इनकम...


वर्कफ्रंट पर शाहिद कपूर
शाहिद कपूर हाल ही में साई-फाई रोमांटिक  कॉमेडी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए थे. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन भी थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक परफॉर्म किया, लेकिन ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाई.