Shahrukh Khan Latest News: अगर मुंबई के आलीशान घरों की बात हो तो जाहिर है उसमें अंबानी हाउस एंटीलिया के अलावा शाहरुख खान के मन्नत का नाम भी जरूर शामिल होगा. यह घर शाहरुख खान के दिल के सबसे करीब है. हाल ही में पत्नी गौरी खान के बुक लॉन्च इवेंट पर किंग खान ने अपने घर में सबसे फेवरेट प्लेस के बारे में बताया. जहां वो सबसे ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह है शाहरुख की फेवरेट जगह
सोमवार को बुक लॉन्च इवेंट पर पहुंचे शाहरुख और गौरी दोनों ने घर से जुड़ी कुछ खास बातें शेयर की. इस दौरान शाहरुख खान ने बताया कि वह घर में सबसे ज्यादा समय कहां बिताना पसंद करते हैं. उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि गौरी इसका जवाब यकीनन बाथरूम देंगी लेकिन ऐसा नहीं है बल्कि सबसे ज्यादा उन्हें पसंद है उनकी लाइब्रेरी. जहां वह काफी समय से नहीं जा पाए हैं. लेकिन यह जगह और यहां पर रहना उन्हें ज्यादा पसंद है. शाहरुख के मुताबिक यहां ना तो फोन है और ना ही टीवी इसके अलावा यहां किसी तरह का कोई गैजेट मौजूद नहीं है लिहाजा खुद के साथ काफी समय यहां बिता सकते हैं



दो दशक पहले खरीदा था बंगला
शाहरुख और गौरी जब दिल्ली से मुंबई आए तो उनके पास खुद का घर नहीं था. उस वक्त शाहरुख अपनी फिल्म के डायरेक्टर के घर पर रहा करते थे. उसी वक्त उन्हें मन्नत खरीदने का मौका मिला. जैसे ही शाहरुख के पास पैसे आए उन्होंने इस घर को खरीद लिया. लेकिन शाहरुख खान के मुताबिक उनके पास घर को डिजाइन कराने के पैसे तक नहीं बचे थे ऐसे में यह जिम्मेदारी गौरी खान ने उठाई धीरे-धीरे शाहरुख पैसे कमाते गए और गौरी घर के लिए जरूरी चीजें जमा करती गईं. आज मन्नत मुंबई के सबसे आलीशान और महंगे घरों में से एक है मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मन्नत की कीमत 200 करोड़ से ज्यादा की बताई जाती है. तो वही शाहरुख खान की गिनती देश के सबसे अमीर एक्टर्स में की जाती है.