Honey Singh Calls His Song Stupid: हनी सिंह इन दिनों अपनी नई एल्बम 'ग्लोरी' को लेकर सुर्खियों में हैं. इस एल्बम में 18 गाने हैं और ये उनका चौथा एल्बम है. जिसे टी-सीरीज ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है. इस एल्बम को लेकर सिंगर इन दिनों जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. साथ ही अपने करियर और गाए हुए फेमस गानों पर रिएक्ट कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में इंटरव्यू ने अपने सभी हिट गानों को बकवास कहा. जिसके बाद से हर कोई हैरान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गानों में कोई नहीं है तुक
एक वेब साइट के शो में सिंगर हनी सिंह पहुंचे. इस दौरान हनी सिंह ने अपने पुराने हिट गानों पर खुलकर बात की. हनी सिंह ने कहा कि 'यारियां फिल्म का गाना ब्लू है पानी-पानी उन्होंने महज 2 घंटे में तैयार किया था. ये सबसे बकवास गाना है जो मैंने अब तक लिखा है. ब्लू है पानी-पानी..ये कोई गाना है. एकदम बकवास है. सच्ची कहूं तो सारे गाने देखो इनका कोई तुक नहीं है और बिना सिर पैर के हैं.'


सुशांत की मौत के 4 साल बाद एक्स गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने बताया शादी प्लान, जानकर लगेगा झटका



 


लोग पागलों की तरह नाचते हैं
हनी सिंह ने कहा कि 'मेरा एक और गाना है. लुंगी डांस लुंगी डांस. मुझे तो खुद भी नहीं पता कि ये है क्या. पार्टी ऑल नाइट. ऐसे ही पता नहीं क्या कर रहा था. लोग पता नहीं मुझे सिर पर क्यों बिठा रहे थे. मैं आज भी जब उन गानों पर परफॉर्म करता हूं तो खुद ही हंसी आ जाती हैं कि लोग पागल हैं जो नाच रहे हैं, अभी भी. इस दौरान सिंगर ने ये भी बताया कि इन गानों से उन्हें आज भी रेवन्यू आता है क्योंकि इतने सालों बाद भी ये गाने आज भी बज रहे हैं. इन गानों का साउंड अच्छा था, बातें बेतुकी थीं. शायद इसी वजह से लोगों को सुनन में अच्छा लगा और उन्हें पसंद आया.'


पहले पति को तलाक देकर चुपके से हिंदू एक्ट्रेस बनी मुस्लिम, अब पहनती हैं हिजाब, मनाती हैं ईद




 शाहरुख ने कहा था गालियां पड़ेंगी
हनी सिंह ने इसी इंटरव्यू में बताया कि 'चार बोतल वोडका' गाना तो उन्होंने वोडका की ढाई बोतल पीते हुए ही बना दिया था. हनी ने कहा कि 'उन्होंने ये फैसला लिया था कि वो एक गाने के बच्चे के लहजे में गाएंगे ताकि अगर लोग उन पर संस्कृति खराब करने का आरोप लगा रहे तो ऐसा गाना बनाए जो हर बच्चे की जुबान पर हो. सिंगर ने कहा कि जब उन्होंने इस गाने को शाहरुख खान को सुनाया था तो उन्होंने कहा कि तुम पागल हो गए हो क्या. ये तुमने किस तरह का गाना बनाया है, गालियां पड़ेंगी तुम्हें. उन्होंने कहा था कि ये गाना फ्लॉप होगा लोग क्रिटिसाइज करेंगे. हालांकि ये गाना खूब हिट हुआ था. इसे सनी लियोनी की फिल्म 'रागिनी एमएमएस' में गाया था जो लोगों को खूब पसंद आया था.'


Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.