हसीनाओं के साथ रिक्शे पर सैर करने निकले शाहरुख खान, Viral हुई Photo
शाहरुख ने इस तस्वीर को शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और इस तस्वीर में वह रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे अनुष्का और कैटरीना बैठे हुए हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आने वाले हैं और इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी लीड रोल में दिखाई देंगी. इस फिल्म की शूटिंग जोर-शोर के साथ चल रही है और बादशाह खान भी फिल्म के सेट से अपनी मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर करते हैं. इसी तरह एक बार फिर उन्होंने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, लेकिन उनकी यह तस्वीर काफी अलग है. दरअसल, इस तस्वीर में वह रिक्शे पर बैठे हुए हैं और उनके पीछे 2 हसीनाएं और उनकी फिल्म की एक्ट्रेस अनुष्का और कैटरीना बैठे हैं.
गौरतलब है कि शाहरुख ने इस तस्वीर को शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और इस तस्वीर में वह रिक्शा चलाते हुए नजर आ रहे हैं और उनके पीछे अनुष्का और कैटरीना बैठे हुए हैं. इस तस्वीर की खास बात यह है कि इसमें तीनों डेनिम जीन्स और व्हाइट शर्ट में दिखाई दे रहे हैं. पिक को देख ऐसा लग रहा है जैसे यह उनकी फिल्म के किसी सीन की शूटिंग के दौरान लिया गया हो.
बता दें, यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख, कैटरीना और अनुष्का एक साथ किसी फिल्म में नजर आने वाले हैं. इससे पहले भी इन तीनों की जोड़ी फिल्म 'जब तक है जान' में नजर आ चुकी है. यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म में शाहरुख, अनुष्का और कैटरीना की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. वहीं अगर इस फिल्म की बात करें तो इसमें शाहरुख एक बौने के किरदार में नजर आएंगे और कुछ वक्त पहले रिलीज किए गए फिल्म के टीजर में शाहरुख के किरदार को दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था. हालांकि, अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है कि फिल्म में अनुष्का और कैटरीना किस लुक में नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 21 दिसंबर को रिलीज होगी.