Shahrukh Khan Watch Price: 2022 की शुरूआत शाहरुख खान के लिए काफी धमाकेदार रही है. 4 साल के बाद उन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की. पठान बनकर पर्दे पर आए और छा गए. फिल्म जबरदस्त हिट रही है जिसे लेकर उनके पांव सांतवे आसमान पर हैं तो खुशी का ठिकाना नहीं. वहीं पठान (Pathaan) के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बाद अब शाहरुख एक और वजह से चर्चा में आ गए है. वो है उनकीबेश कीमती घड़ी जो हाल ही में उन्होंने एक इवेंट में पहनी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कीमत को लेकर चर्चा में शाहरुख की घड़ी
हाल ही में पठान की रिलीज के बाद कई इवेंट्स हुए जिनमें शाहरुख खान भी शामिल हुए. अब उन्हीं में से एक इवेंट में शाहरुख ने इतनी महंगी घड़ी पहन ली कि अब सोशल मीडिया पर इसी के चर्चे हो रहे हैं. इस घड़ी की कीमत के बारे में जब पता किया गया तो ये 4.98 करोड़ की है यानि लगभग 5 करोड़ है इसकी कीमत. अब सोचिए कि इतनी कीमत में तो छोटे शहरों मे बंगला, गाड़ी सब कुछ आ सकता है तो वहीं मुंबई जैसे शहर में भी एक आलीशान और लग्जुरियस फ्लैट इतनी कीमत में आसानी से खरीदा जा सकता है. ऐसे में पठान के ठाठ बाट का अंदाजा आप लगा सकते हैं. 



शाहरुख जीते हैं आलीशान जिंदगी
शाहरुख ने अपने दम पर आज काफी कुछ हासिल कर लिया है. उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर एक्टर्स में की जाती है तो वहीं उनका बंगला मन्नत भी करोड़ों की कीमत का है जिसे उन्होंने 20-22 साल पहले खरीदा था. 90 के दशक में जब शाहरुख ने करियर का आगाज किया तो वो एक सिंपल से फ्लैट में रहते थे लेकिन धीरे धीरे मेहनत के दम पर शाहरुख ने वो सब हासिल किया जो वो चाहते थे. आज वो एक लग्जुरियस लाइफ जी रहे हैं. उनके पास महंगा घर, गाड़ी ही नहीं दुनिया की हर बेशकीमती चीज है.


भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं