Heeramandi Sharmin Segal: संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' में आलमजेब का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस शर्मिल सेगल ने खूब सारी ट्रोलिंग के बाद फाइनली अपनी चुप्पी तोड़ दी है. शर्मिन सेगल (Sharmin Segal) ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां उन्होंने 'हीरामंडी' में ताजदार से रिजेक्ट होने के बाद मुस्कुराने वाले सीन को लेकर बात की है. शर्मिन सेगल का कहना है कि वह इसलिए मुस्कुरा रही थीं, क्योंकि 'वह डार्क ह्यूमर' था. आइए, यहां जानते हैं शर्मिन सेगल ने अपनी ट्रोलिंग पर क्या-क्या कहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजेक्शन वाले सीन पर क्यों मुस्कुराईं शर्मिन?


शर्मिन सेगल (Sharmin Segal Heeramandi) ने हाल ही में इंडिया टुडे को लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है. जहां शर्मिन सेगल ने हीरामंडी के उस सीन में मुस्कुराने का जवाब दिया, जहां आमलजेब को ताजदार अपनाने से मना कर देता है. शर्मिन ने कहा- 'मेरे लिए आमलजेब अपने आप पर हंस रही थी क्योंकि वह अपना घर छोड़कर उसके लिए आई थी. वह एक दुखी जोक की तरह था, जो उनपर किया गया था. वह मेरे दिमाग में डार्क ह्यूमर की तरह था.' शर्मिन ने आगे कहा- 'आलमजेब की आंखें भर आई थी, वह दुखी थी.  वह अलग था. मैं मीडियम को ब्लेम नहीं कर रहूं, लेकिन हर किसी ने छोटी स्क्रीन पर देखा है, इसलिए. उसकी आंखें भर आई थीं और उसके चेहरे पर सिचुएशन की वजह से मुस्कुराहट थी, अपनी बदकिस्मती पर मुस्कुराने जैसा.'  


'मैं क्यों अपनी बेटी की शादी अटेंड...', सोनाक्षी संग नाराजगी की अफवाहों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया जवाब 


ट्रोलिंग पर पहले भी जवाब दे चुकी हैं शर्मिन!


शर्मिन सेगल (Sharmin Segal News) ने पहले न्यूज 18 शोशा को एक इंटरव्यू दिया था, जहां उन्होंने ट्रोलिंग पर कहा था- 'मैंने अपना सबकुछ आलमजेब के किरदार को दिया है. हम नेगेटिविटी को सही करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बहुत सारे पॉजिटिव भी साथ ही आए हैं, जिसकी कोई बात नहीं कर रहा है. पॉजिटिव की बात करना ज्यादा मजेदार नहीं है तो हम उसे कई हद तक नजरअंदाज कर दे रहे हैं. बता दें, संजय लीला भंसाली की भांजी और एक्ट्रेस शर्मिन सेगल को हीरामंडी में एक्सप्रेशनलेस एक्टिंग करने के लिए खूब ट्रोल किया गया है. 


स्टेज से उतर रहीं थी दीपिका पादुकोण, दौड़े-दौड़े आए अमिताभ से पहले प्रभास ने थामा हाथ; बिग बी का रिएक्शन हुआ वायरल