वरुण शर्मा ने धूमधाम से सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, शहनाज गिल के डांस ने लूटी लाइमलाइट, देखें Videos
Varun Sharma Birthday Video: वरुण शर्मा आज 34 साल के हो गए हैं. ऐसे में उन्होंने अपने दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. शहनाज और कुशा भी पार्टी में खूब डांस और मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
Varun Sharma Birthday Video: फिल्म फुकरे का हिस्सा बनने के बाद से वरुण शर्मा को एक खास पहचान मिली है. लोगों को उनका फनी अंदाज बहुत पसंद आता है. बता दें कि इन दिनों अभिनेता शहनाज गिल के साथ एक फिल्म पर काम कर रहे हैं. ऐसे में अभिनेता ने शहनाज के साथ-साथ और भी ढेर सारे सितारों के साथ अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया. पार्टी के वीडियोज में सभी मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं.
पांडा के साथ मस्ती करते दिखे वरुण
वरुण शर्मा ने अपने बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए भी फंनी अंदाज ढूंढ निकाला. पार्टी में पांडा उनके साथ नजर आ रहे है. अभिनेता पांडा के साथ जमकर पागलपंती करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, पार्टी में मौजूद सभी लोग उन्हें ऐसा करता देख हंसते हुए नजर आ रहे हैं. शहनाज और कुशा कपिला भी अभिनेता के साथ जमकर एंजॉय करती दिखाई दे रही हैं.
शहनाज और कुशा ने गाया गाना
पार्टी के वीडियो में लाइव म्यूजिक आर्टिस्ट गाने बजाते हुए नजर आ रहा है. वहीं, शहनाज और कुशा भी उनके साथ मस्ती करती दिख रही हैं. दोनों कूद-कूद कर गाने गाती दिखाई दे रही हैं. वरुण, शहनाज और कुशा की जोड़ी फैंस को बहुत पसंद आ रही है. बता दें कि शहनाज ने इंस्टाग्राम पर बर्थडे की एक स्टोरी भी शेयर की है, जिसमें वो केक खुद लेकर आती नजर आ रही हैं.
वरुण शर्मा और शहनाज गिल की फिल्म
वरुण शर्मा 'फुकरे', 'फुकरे रिटर्न', 'फुकरे 3' के साथ रूही, छिछोरे, दिलवाले और राब्ता जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. जल्द ही अभिनेता शहनाज के साथ सब फर्स्ट क्लास फिल्म में नजर आएंगे. दोनों की फिल्म को लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं.