Shilpa Shetty निकलीं चटोरी, चटपटी राज कचौरी को देख मुंह में आया पानी
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो राज कचौरी खाती नजर आ रही हैं, शिल्पा का डिश खाते हुए अंदाज देख आपके मुंह में भी पानी आ जाएगा.
नई दिल्ली: शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को अपनी फिटनेस के लिए जाना जाता है लेकिन यही फिट शिल्पा चटोरी भी बहुत हैं. वो आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे वीडियोज शेयर करती मिल ही जाती हैं जिसमें वो किसी नई डिश का लुत्फ उठा रही हों. एक बार फिर शिल्पा ने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है जिसमें वो एक चटपटी चीज खाती नजर आ रही हैं.
शिल्पा ने शेयर किया वीडियो
सोशल मीडिया पर एक्टिव शिल्पा (Shilpa Shetty) ने संडे बिंज पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिल्पा शेट्टी आराम से राज कचौरी खा रही हैं. वह वीडियो में लजीज स्वादिष्ट राज कचौरी के बारे में बता भी रही हैं कि यह खाने में यह कैसा लग रहा है.
राज कचौरी देख ललचाया शिल्पा का मन
इस वीडियो को शेयर करते हुए शिल्पा (Shilpa Shetty) लिखती हैं कि ओ हो! लंबे समय के बाद.. संडे बिंज पर चटपटा राज कचौरी- गर्म, कुरकुरा, मसालेदार और स्वीट बिल्कुल यम्मी. राज से शुरू होने वाली सभी चीजों से मुझे प्यार है। इस वीडियो को अपने पति राज कुंद्रा को टैग करते हुए उनसे पूछा कि इस बारे में तुम्हारा क्या कहना है. शिल्पा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इन फिल्मों में दिखेंगी शिल्पा
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्कफ्रंट की बात करें तो लम्बे समय तक एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाने के बाद शिल्पा शेट्टी एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं और जल्द ही शब्बीर खान निर्देशित फिल्म 'निकम्मा' और प्रियदर्शन की फिल्म 'हंगामा 2' में दिखाई देंगी.
VIDEO-
यह भी पढ़ें- शुरू हुई Fukrey 3 की शूटिंग, सितारों ने शेयर की मुहूर्त पूजा की फोटो